Himachal Pradesh: आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी मुहिम, बिश्नोई गैंग के सदस्य समेत दो गिरफ्तार
धर्मशाला में पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है। इसमें बिश्नोई गैंग के एक सदस्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में दोनों आरोपितों को पहले ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो आरोपित विनय भंडारी से मिला देसी कट्टा टांडा में मिले हथियारों से मेल खाता था।
पुलिस ने किया दावा
हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में दोनों आरोपितों को पहले ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो आरोपित विनय भंडारी से मिला देसी कट्टा टांडा में मिले हथियारों से मेल खाता था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपितों ने गुनाह कबूल कर लिया।शाहपुर में दिए थे देसी कट्टे व नशीली दवाएं
जिला कांगड़ा बनने लगा अपराधियों की शरणस्थली
जिला कांगड़ा में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। आपराधिक कार्य करने वाले लोग यहां छिपकर रह रहे हैं। पिछले दिनों कांगड़ा की जोगीपुर पंचायत के वार्ड पांच में पंजाब का एक गैंगस्टर भूपेंद्र कंगला उर्फ सोनू छिपा रहा। इस पर पंजाब में 32 विभिन्न मामले दर्ज हैं। जब पंजाब पुलिस कांगड़ा पहुंची तो गैंगस्टर वहां से फरार हो गया। वहीं अन्य मामले में पांच अक्टूबर को डमटाल के भदरोआ में पुलिस ने देसी कट्टे व पिस्तौल लेकर कार में जा रहे पठानकोट के तीन युवकों को पकड़ा था।आरोपित विनय भंडारी और रोहित दोस्त थे और दोनों ने मिलकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पांच सितंबर को विनय ने रोहित भंडारी को हथियार व नशीले पदार्थ कुछ समय अपने पास रखने को दिए थे। रोहित ने पुलिस के नाके के डर से सामान टांडा के पास फेंक दिया था। विनय भंडारी ने पंजाब में किसी व्यक्ति पर गोली चलाई थी तो देसी कट्टा उसके हाथ में फटने से वह घायल हो गया था। इस दौरान उसने पंजाब के गढ़शंकर व अन्य स्थानों पर इलाज करवाया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। -शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा।