Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टांडा में 1958 में पहली बार आए थे देश के राष्ट्रपति, टीबी अस्‍पताल का क‍िया था शुभारंभ

दूसरी बार देश के राष्ट्रपति सोमवार को टांडा में धरती पर कदम रखेंगे। इससे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा आ चुके हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 29 Oct 2018 09:41 AM (IST)
Hero Image
टांडा में 1958 में पहली बार आए थे देश के राष्ट्रपति, टीबी अस्‍पताल का क‍िया था शुभारंभ

जेएनएन, धर्मशाला। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा की धरती पर दूसरी बार भारत के राष्ट्रपति के कदम पड़ेंगे। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद रामनाथ कोविंद टांडा आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे। मौका होगा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के दीक्षा समारोह का। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और वर्ष 2012 बैच के 110 प्रशिक्षुओं को डिग्रियां और मेडल बांटेंगे।

इससे पूर्व टांडा में भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद आ चुके हैं। 21 मई, 1958 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने टांडा में राय बहादुर जोधामल टीबी सेनटोरिया का शुभारंभ किया था। यहां टीबी सेंटर के बाद 23 अक्टूबर, 1996 को टांडा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ था। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद पहली बार यहां देश के राष्ट्रपति आ रहे हैं। वे 110 प्रशिक्षु डॉक्टरों सम्मानित करेंगे। इस दौरान आठ विद्यार्थियों को 11 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। डिग्रियां प्राप्त करने वालों में 30 स्नातकोत्तर और 80 स्नातक प्रशिक्षु होंगे। दीक्षा समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा।

आयोजन स्थल कॉलेज के सभागार में सुबह 9.30 बजे के बाद कार्यक्रम शुरू होने तक किसी को भी स्वीकृति एवं कार्ड के बिना सभागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर टांडा तक सुबह 10 से एक बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। राष्ट्रपति सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे टांडा के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी दीक्षा समारोह में मौजूद रहेंगे।

इन्हें मिलेंगे स्वर्ण पदक
एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल टॉपर व एमबीबीएस अंतिम वर्ष पीडियाट्रिक्स टॉपर के तीन मेडल जोबन स‍िंह दयोल, एमबीबीएस अंतिम वर्ष पीडियाट्रिक्स टॉपर अंकिता शर्मा, अकांशा व शिखा शर्मा, एमबीबीएस अंतिम वर्ष गायनी एंड आब्सटेट्रिक्स टॉपर शिखा शर्मा, अंकिता डढवाल और सावी धोरटा, एमबीबीएस अंतिम वर्ष मेडिसिन टॉपर प्रीति शर्मा व सर्जरी के टॉपर रोप्रिश्मा कौर को स्वर्ण पदक मिलेंगे।