Move to Jagran APP

IN Vs NZ: गजब! खेल के मैदान में एक साथ आई बीजेपी-कांग्रेस, नड्डा सुक्खू की साथ तस्वीरों ने राजनीति में मचाई हलचल

धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच शुरू चल रहा है और मैच को देखने के लिए भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेता यहां पहुंच चुके हैं। मैच देखने के लिए प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए पहुंचे हैं। इनके पहुंचने से राजनीतिक माहौल भी बहतर हो गया है।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 22 Oct 2023 05:17 PM (IST)
Hero Image
मैच देखने पहुंचे प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व विपक्ष के बड़े मंत्री
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच (IN Vs NZ ICC World Cup 2023) शुरू हो चुका। मैच को देखने के लिए भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेता यहां पहुंच चुके हैं। इस कारण मैच का माहौल और भी बेहतर बन गया है। प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) भी मैच देखने के लिए पहुंच चुके हैं। इस मौके पर आरएस बाली, केवल पठानिया सहित अन्य विधायक उनके साथ रहे।

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए आए हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय राजनीतिज्ञ व पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, आइपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, बीसीसीआइ के सचिव जयशाह भी मैच देखने के लिए आए हैं। बीसीसीआइ के सचिव जयशाह भी पहुंचे।

पक्ष-विपक्ष ने एक साथ देखा क्रिकेट मैच

क्रिकेट स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न व अन्य ने भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच एक साथ बैठकर देखा।

पकड़े गए 20 फर्जी एंट्री टिकट

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पकड़ी गई 20 के करीब फर्जी एंट्री टिकट। पुलिस के पास पहुंचा मामला पुलिस कर रही पड़ता। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि उनके ध्यान में मामला आया है पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मैच के चलते सुबह ही हुआ धर्मशाला पैक, सड़क पर एकाएक बढ़ गए वाहन; कई राज्यों से आ रहे क्रिकेट प्रेमी

क्रिकेट देखने आए दर्शक के लगी चोट

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक दर्शक अन्य दर्शकों का धक्का लगने से एंगल से टकरा गया। जिस कारण उसकी आंख व सिर में चोट लगने पर उसे एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सुविधा दी गई। चिकित्सा सुविधा दने वाली नर्स ममता ने बताया कि अमित कुमार 34 घायल हो गया था, जिसे तुरंत चिकित्सीय कक्ष ले जाकर उपचार दिया और तुरंत उसे क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला ले जाया गया।

उपचार के बाद वह ठीक है। वहीं, दीपपक गोगिया 64 को ह्रदय में दर्द होने चिकित्सीय लाभ देने के बाद यहां से फोर्टिस अस्पताल भेजा गया है। दीपक गोगिया को स्टंड डला है, इस लिए यहां स्टेडियम के चिकित्सीय कक्ष से रैफर किया गया।

मैच के कारण शहर में बनी जाम की स्थिति

बता दें कि धर्मशाला में हो रहे मैच का क्रेज क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस कारण धर्मशाला में सभी होटल बुक हो चुके हैं और सड़कें वाहनों से पैक हो चुकी हैं। कई क्रिकेट देखने वाले प्रेमियों को टिकट भी नहीं मिल पा रहे थे। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, उतराखंड सहित अन्य राज्यों से यहां लोग मैच देखने के लिए आए हैं। सुबह में दाड़ी से लेकर धर्मशाला तक यातायात जाम की स्थित बनी रही। दर्शक अपने वाहनों दाड़ी के पास यातायात जाम में फंस रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'क्रिकेट से हिमाचल को अंतरराष्‍ट्रीय पहचान', IND vs NZ मैच पर बोले डॉ. राजीव बिंदल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।