Move to Jagran APP

Dharamshala News: हिमाचल में हुई पंजाब के पर्यटक की मौत, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद; पढ़ें पूरा मामला

Dharamshala Crime News हिमाचल में पंजाब के पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। दुकानदार व मृतक के साथियों के बयान पुलिस ने कलमबंद किए हैं। शव के पंचनामे की रिपोर्ट के बाद ही मृतक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मैक्लोडगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आगे मामले की छानबीन की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 21 Mar 2024 07:24 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में हुई पंजाब के पर्यटक की मौत (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Dharamshala Crime News: भागसूनाग पार्किंग में गुरुरवार दोपहर को स्थानीय लोगों व पर्यटकों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मृतक पर्यटक नवदीप सिंह (33) सुपुत्र बलविंदर सिंह गांव गुरु तेगबहादुर, डिब्बी डाकखाना फगबाड़ा जिला कपूरथला का निवासी बताया जा रहा है। जबकि उसके साथ उसके तीन साथी हरमन प्रीत सिंह, गगनदीप सिंह व संदीप अवान साथ में धर्मशाला, मैक्लोडगंज व भागसूनाग आदि स्थलों में घूमने आए थे।

पंजाब से आए युवकों के साथ भिड़ गए युवक

गुरुवार दोपहर को इन्होंने भागसूनाग में होशियार सिंह (54) की चाय की दुकान में शराब पीने को कहा। इस पर दुकानदार ने मना कर दिया। ऐसे में एक पंजाबी पर्यटन ने दुकानदार की ना नुक्कर पर उसे थप्पड़ जड़ दिया, जिससे नाराज आस-पास के लोग पंजाब से आए युवकों के साथ भिड़ गए।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल की राजनीति में शिमला और कांगड़ा का मुख्य योगदान, भाजपा और कांग्रेस का गजब का रहा समीकरण

इसमें मृतक पर्यटक नवदीप सिंह को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। दुकानदार व मृतक के साथियों के बयान पुलिस ने कलमबंद किए हैं। शव के पंचनामे की रिपोर्ट के बाद ही मृतक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

मामले की हो रही छानबीन

मैक्लोडगंज थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई थी, मौके पर जाकर छानबीन की है, बयान दर्ज किए गए हैं। शव को पंचनामे के लिए भेजा गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तफ्तीश जारी है। पूछताछ में ही सही बात सामने आ पाएगी कि पूरा घटनाक्रम क्या था।

यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'कांग्रेस का न कोई नेता न कोई नीति, डेढ़ साल तक जनता को ठगा...'; सुक्‍खू सरकार पर बरसे अनुराग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।