Move to Jagran APP

World Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों को हवाई सफर पड़ेगा महंगा, रिकॉर्ड तोड़ रहे टिकट के दाम; चार गुना बढ़ा किराया

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप मैचों के लिए खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ गया है। इसका असर हवाई उड़ान की बुकिंग में भी दिख रहा है। क्रिकेट प्रेमियों को हवाई सफर भी महंगा पड़ेगा। यहां होने वाले पांच मैचों में से 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए सबसे अधिक उत्साह है।

By munish ghariyaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 09:07 PM (IST)
Hero Image
क्रिकेट प्रेमियों को हवाई सफर पड़ेगा महंगा, रिकॉर्ड तोड़ रहे टिकट के दाम; चार गुना बढ़ा किराया
धर्मशाला, मुनीष गारिया। World Cup Matches In Dharamshala Stadium क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले विश्व कप मैचों को देखते हुए विमानन कंपनियों ने भी टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। अगर आप 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए हवाई मार्ग का उपयोग करना चाहते हैं तो जेब ढीली करनी पड़ेगी। स्टेडियम तक पहुंचने एवं मैच देखने के अलावा सिर्फ आने व जाने के लिए ही आपको कम से कम 44 हजार रुपये प्रति व्यक्ति बजट लेकर आना होगा।

विश्व कप मैचों को देखते हुए विमानन कंपनियों ने हवाई टिकट के दाम चार गुना तक बढ़ा दिए हैं। मौजूदा समय में दिल्ली से गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे की टिकट पांच हजार रुपये से 5500 रुपये के बीच बुक हो रही है। सितंबर तक यह दाम अधिकतम सात हजार रुपये तक निर्धारित है। लेकिन पहली अक्टूबर से दाम आसमान छूते नजर आएंगे।

धर्मशाला स्टेडियम में होंगे पांच मैच

धर्मशाला स्टेडियम में वैसे तो विश्व कप के पांच मैच होने हैं। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों में ज्यादा उत्साह 22 अक्टूबर के भारत-न्यूजीलैंड और 28 अक्टूबर के न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर है। दिल्ली से गगल (कांगड़ा) के लिए स्पाइस जेट, इंडिगो व एयरलाइंस के दो-दो यानी छह विमान हर दिन आते हैं।

ये भी पढ़ें- Snowfall In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बारालाचा पास सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू

44 हजार का बजट सिर्फ आने-जाने का

स्पाइट जेट की बात करें तो 22 अक्टूबर के लिए टिकट का मूल्य 22,010 रुपये है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आने व जाने में 44 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, अगर 28 अक्टूबर वाले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो उसके लिए दिल्ली से गगल के लिए टिकट 10 हजार 258 रुपये निर्धारित किया है। बड़ी बात यह है कि एडवांस बुकिंग पर ही इतने दाम हैं तो सोचें कि तत्काल टिकट कितने रुपये में मिलेगी। इंडिगो व एयरलाइंस के दाम भी लगभग इतने ही हैं।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: OPS बहाल होने के बाद 60 हजार कर्मियों के वेतन से पेंशन कटौती शुरू, वित्त विभाग ने दी जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।