Hamirpur में शुरू हुई Asian Rafting चैंपियनशिप, HPTDC के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन; इतनी टीम ले रहीं भाग
जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को यहां शुरू हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने यहां रामलीला ग्राउंड में चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इसमें नेपाल भूटान और कजाकिस्तान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों थल सेना तथा विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के साथ लगभग 24 टीमें भाग लिया है।
By ranbir thakurEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:33 PM (IST)
संवाद सहयोगी, नादौन। पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन (The Indian Rafting Federation) के सहयोग से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Rafting Championship) शुक्रवार को यहां आरंभ हो गई।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Pradesh Tourism Development Corporation) के अध्यक्ष आरएस बाली ने यहां रामलीला ग्राउंड में चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया। इसमें नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों, थल सेना तथा विभिन्न अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के साथ-साथ हिमाचल की स्थानीय टीमों सहित लगभग 24 टीमें भाग ले रही हैं।
सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति और नादौनवासियों को दी बधाई
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, आयोजन समिति और नादौनवासियों को बधाई देते हुए आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता नादौन और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन एवं साहसिक खेलों को नई उंचाईयों तक ले जाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी।पर्यटन क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपये की व्यापक परियोजना को मिली अनुमति
आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें पर्यटन क्षेत्र की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं के उचित दोहन के लिए एडीबी की मदद से लगभग 2500 करोड़ रुपये की एक व्यापक परियोजना को क्लीयरेंस मिली है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक साल के भीतर इस परियोजना के परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को स्वावलंबी एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने में पर्यटन उद्योग बहुत बड़ा योगदान दे सकता है। इसलिए, मुख्यमंत्री स्वयं इस सेक्टर के लिए नई योजनाएं बना रहे हैं।
इसी कड़ी में नादौन में भी पर्यटन निगम के होटल, वैलनेस सेंटर और वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं की डीपीआर बनाई गई हैं। आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा और इसके साथ लगते क्षेत्रों को टूरिजम कैपिटल की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा की है। इससे नादौन क्षेत्र को भी बहुत लाभ होगा।
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में कल से शुरू होगा Film Festival, 90 से ज्यादा दिखाई जाएंगी फिल्में; Tibetan Children's Village में होगा आयोजन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।