Himachal Politics: 'हिमाचल की उच्च राजनीतिक परंपराओं को BJP ने किया कलंकित', कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Himachal Politics कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने हमीरपुर में भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर रोज कह रहे हैं कि चार जून को चुनाव परिणाम आते ही हिमाचल सरकार गिर जायेगी। यह भाजपा नेता का दिव्य स्वपन है। साथ ही छह विधायकों पर भी हमला किया।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने आज हमीरपुर में आयोजित प्रैस वार्ता में भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल की राजनीति में स्थापित उच्च राजनीतिक परंपराओं और आदर्शों को कलंकित करने में भाजपा ने अहम भूमिका निभाई है।
जिस तरह से लोकतंत्र व्यवस्था को खत्म करने का षड्यंत्र रचा गया और चुनी हुई सरकार को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया इसके लिए भाजपा की भूमिका को इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा।
जयराम ठाकुर पर भी कसा तंज
कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर रोज कह रहे हैं कि चार जून को चुनाव परिणाम आते ही हिमाचल सरकार गिर जायेगी। यह भाजपा नेता का दिव्य स्वपन है। इससे मात्र भाजपा की सत्ता लोलुप्तता जाहिर होती है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं का गणित में भी आंकलन कमजोर नजर आता है। भाजपा को पूर्ण बहुमत के लिए दस विधायक चाहिए जबकि चुनाव छह सीटों पर हो रहा है। दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चारों लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की छः सीटों को जीत कर इतिहास बनाएगी।
छह बागी विधायकों पर भी साधा निशाना
छह बागी पूर्व विधायकों से पूछे स्वाल कांग्रेस नेता ने कहा कि छह विद्रोही विधायकों ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीता था। यह लोग कांग्रेस द्वारा दी गई दस गारंटियों ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपया माहवार आदि के बलबूते जीत कर आए थे।अब क्योंकि यह लोग भाजपा उम्मीदवार हैं और भाजपा पुरानी पेंशन योजना के खिलाफ है अतः यह बताएं कि क्या आप भी अब ओपीएस के विरोधी हैं? हां या ना में जबाब दें।उद्योगपतियों लाखों रुपये किए गए माफ: दीपक शर्मा
दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल में किसानों के साथ अन्याय हुआ। देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के लगभग 15 लाख करोड़ के बैंक ऋण माफ किए गए लेकिन किसानों की ऋण मुआफी नहीं की गई। किसान नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय गरंतियों के माध्यम से पच्चीस गारंटियों दी हैं जिनसे गरीब अमीर की खाई को पाटने में ऐतिहासिक कदम होगा।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राकेश कालिया की कांग्रेस में 18 माह बाद फिर से वापसी, उपचुनाव जीतना होगा चुनौती!
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस की किसान न्याय गारंटी में एम एस पी को कानूनी दर्जा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना। कृषि उत्पादों पर जी एस टी खत्म करना, कृषि ऋण मुआफी आयोग की स्थापना, फसल नुकसान के तीस दिनों के भीतर मुआवजे का प्रावधान, किसान मित्र आयात निर्यात नीति निर्धारण ऐसे न्याय हैं जिनसे किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।