Himachal News: मारपीट के बाद ग्रामीण पहुंचे डीसी के पास, दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग
हिमाचल प्रदेश की बड़सर विधानसभा क्षेत्र के करेर से एक मारपीट का मामला आया है। इस मारपीट को लेकर ग्रामीण डीसी के पास के पास पहुंचे। करेर मोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए आए कुछ लोगों ने ढाबा मालिक सीताराम और उनके बेटे नरेश कुमार पर हमला कर दिया गया। हमले के बाद दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 23 Sep 2023 02:02 PM (IST)
हमीरपुर, जागरण संवाददाता। Dhaba Owner Assaulted बड़सर विधानसभा क्षेत्र के करेर में एक मारपीट का मामला डीसी (DC) के पास के पास पहुंचा है। करेर मोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन ढाबा मालिक की ओर से खाना खत्म होने की बात कह कर ढाबा बंद करने की बात। इसके बाद उन लोगों की ओर से ढाबा मालिक सीताराम और उनके बेटे नरेश कुमार पर हमला कर दिया गया। इससे वह घायल हो गए और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
पुलिस कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं ग्रामीण
इस हमले को लेकर ग्रामीणों ने डीसी के पास पहुंचकर मांग उठाई है कि दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों की ओर से शिकायत पत्र में कहा गया है कि वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अस्पताल में पहुंचने पर उनके साथ ठीक वर्ताब नहीं किया गया। उपचार के समय कोई सुविधा भी नहीं दी गई। जबकि सीताराम की बाजू की हड्डी टूट चुकी थी और छाती और पीठ पर गहरी चोटें आई है।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल में जाता मानसून करेगा बारिश की बौछार, कई स्थानों पर झमाझम बरसेंगे बदरा; सुहावना होगा मौसम