एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- एक साल में खुलेंगे 1000 खेलो इंडिया सेंटर
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में पहुंचे। जहां उन्होंने एशियन गेम्स (Asian Games) में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि हमीरपुर में जल्द ही हिमाचल का सबसे बड़े खेलों के सेंटर नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (National Center of Excellence) की आधारशिला रखी जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 05:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौतम कॉलेज डिग्री कॉलेज के खेल मैदान सहित हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल रोपा और डूघा खुर्द में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने
केंद्रीय मंत्री ने एशियाई खेलों में भारत के खिलाड़ियों द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि जब से देश में खेलों के क्षेत्र में वातावरण सुधार है तब से खिलाड़ी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। हर खेल में हर मैदान में भारत का नाम इन खिलाड़ियों ने विश्व भर में चमकाया है। कई रिकॉर्ड तोड़े हैं कई नए रिकॉर्ड बनाए भी हैं और इस बार तो एशियाई खेलों में 100 से अधिक मेडल लाकर खिलाड़ियों ने देशवासियों को खुशियों का तोहफा दिया है। देश के खिलाड़ियों को मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
जल्द पूरे देश को मिलेंगे 1000 खेलो इंडिया सेंटर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमीरपुर में जल्द ही 200 करोड़ की लागत वाले हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े खेलों के सेंटर नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के आधारशिला रखने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बहुत जल्द ही पूरे देश को 1000 खेलो इंडिया सेंटर भी मिलने जा रहे हैं जो खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में और उनकी प्रतिभा को निखारने में उनकी मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें: Sirmaur: वैली आयरन फैक्ट्री फैला रही पॉल्यूशन, हड़ताल पर बैठे ग्रामीण; प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
एशियन गेम्स में सरानीय प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली दफा 107 मेडल हासिल किए हैं। अबकी बार सौ पार का नारा दिया गया था जोकि हासिल कर लिया गया है। पहले क्रिकेट में सेंचुरी सुनने को मिलती थी लेकिन इस बार एशियन गेम्स में सेंचुरी लग गई है। ओलंपिक में रिकॉर्ड मेडल भारत ने जीते थे और अन्य स्पर्धाओं में भारत ने नए रिकॉर्ड कायम किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।