Himachal News: 'सुक्खू सरकार खो चुकी है बहुमत, सत्ता में रहने का अधिकार नहीं' पूर्व सीएम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला
हिमाचल के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अपना बहुमत खो चुकी है और उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र में अगर भाजपा के 15 विधायकों को बाहर नहीं निकाला गया होता तो यह सरकार उसी दिन गिर जाती।
एएनआई, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को अपने विधायकों से सवाल करने के बजाय खुद से पूछना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई। ठाकुर ने कहा सरकार की इस हालत के लिए कौन ज़िम्मेदार है?
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। ठाकुर ने कहा कि बजट सत्र के दौरान देश ने देखा कि कैसे कांग्रेस (Himachal Congress) ने लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटकर किसी तरह अपनी सरकार बचाई।
अगर 15 भाजपा (Himachal BJP) के विधायकों को गलत तरीके से निष्कासित नहीं किया गया होता तो कांग्रेस सरकार बजट सत्र में गिर गई होती। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य की जनता और उसके कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और विधायकों की नजरों में गिर गयी है।
ठाकुर ने आगे कहा अगर कटौती प्रस्ताव पर मत विभाजन की हमारी मांग मान ली गई होती तो यह सरकार परसों गिर गई होती। सरकार अल्पमत में है और कब तक सरकार बचाई जा सकेगी, यह संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि शिमला में जिन कांग्रेस विधायकों को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। उनसे भी ज्यादा सुरक्षा उनके पास है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में टिकट आवंटन व प्रचार में भाजपा आगे, असंतुष्टों को साथ चलाने की चुनौती
ठाकुर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पायलट विधायकों के आगे-आगे और एस्कॉर्ट पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं। यहां तक कि रात में भी पुलिस विधायकों के घरों में झांकती है कि वे घर पर हैं या नहीं। आज कांग्रेस विधायकों की यही हालत है।
रविवार को जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। बैठक में हाल ही में विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और आशीष शर्मा और पूर्व विधायक इंदर दत्त लखनपाल भी मौजूद थे।ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा -"निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और आशीष शर्मा के साथ भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक देविंदर कुमार भुट्टो ने आज हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और मार्गदर्शन दिया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal News: अटल टनल फोर बाय फोर वाहनों के लिए बहाल, प्रदेश में चार NH सहित 274 सड़कें बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।