VP Dhankhar Hamirpur Visit: एक हजार जवान संभालेंगे उपराष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा, कार्यक्रम में इन चीजों पर रहेगी सख्त पाबंदी
VP Dhankhar Hamirpur Visit हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर शहर में छह जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे। इस बाबत उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे। उपराष्ट्रपति को लेकर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है और सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर शहर में छह जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे।
हमीरपुर शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है। उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान बिलासपुर, भोरंज, ऊना से आने वाले लोगों की बसों और अन्य वाहनों को दोसड़का और सुजानपुर व नादौन क्षेत्र से आने वाले वाहन मेन मार्केट बस स्टैंड से पुलिस लाइन तक पहुचेंगे। वहां से लोगों को उतारने के बाद उनके लिए बडू में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक (हमीरपुर) डॉ. आकृति शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि वीआइपी मूवमेंट एनआइटी हमीरपुर से शुरू होते ही कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया जाएगा। आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी।
जो प्रतिभागी पुलिस लाइन के कार्यक्रम में भाग लेंगे, सुरक्षा की दृष्टि से वे केवल अपना मोबाइल फोन साथ ला सकते हैं।
केवल मोबाइल फोन की होगी अनुमति
इन चीजों पर रहेगी सख्त पाबंदी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।