हिमाचल प्रदेश: 'लीला' हाईजैक घटना पर बोले उपराष्ट्रपति, 'भारतीय सेना ने सभी लोगों को बचाया, यही है बदलते भारत की निशानी'
VP Dhankhar Visit Hamirpur उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह विद्यार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर के सभागार में ‘विकसित भारत-2027 में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एनआइटी और कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
Hon'ble Vice-President, Shri Jagdeep Dhankhar & Dr Sudesh Dhankhar were welcomed by Shri Banwarilal Purohit Ji, Hon'ble Governor of Punjab, Shri Bandaru Dattatreya Ji, Hon'ble Governor of Haryana & other dignitaries at Chandigarh Airbase.
Shri & Smt. Dhankhar are scheduled to… pic.twitter.com/IgVy9t837M
— Vice President of India (@VPIndia) January 6, 2024
दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग
इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ के रूप में नामित किए गए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे। जगदीप धनखड़ पुलिस ग्राउंड में ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500वें केंद्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।युवाओं को देंगे संदेश
शाम को होगी दिल्ली रवानगी
शाम को करीब 4 बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हमीरपुर में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल और अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उधर, एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान हमीरपुर शहर, एनआईटी और इसके आस-पास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।एमवी लीला नोरफोक हाईजैक घटना पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि समुद्र में एक विदेशी जहाज का अपहरण कर लिया गया था। उस जहाज में भारतीय भी थे। उन्हें और सभी को बचाने के लिए भारतीय नौसेना के 4 युद्धपोत भेजे गए थे और भारतीयों सहित सभी लोगों को बचाया गया। बचाव के बाद, उन्होंने 'भारत माता की जय' कहा और यही बदलता भारत है... यह भी पढ़ें- SGPC ने ग्रंथियों और रागी सिंहों के लिए लागू किया ड्रेस कोड, गुरुद्वारा में फैशनेबल कुर्ता- पजामा और जैकेट हुए बैनयह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: पहली बार अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत, कुछ ही घंटो में पहुंचाएगी दिल्ली; जानें सप्ताह में कितने दिन चलेगी ट्रेन#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh: On MV Lila Norfolk hijack incident, Vice President Jagdeep Dhankhar says, "A foreign ship was hijacked in the sea. Indians were also there on that ship. 4 warships of the Indian Navy were sent to rescue them and all the people including… pic.twitter.com/EHAwrewy8K
— ANI (@ANI) January 6, 2024