हिमाचल: 'मन की ममता की मिठास और प्यार, आज के महंगे-महंगे बर्गर और पिज्जा में नहीं'; हमीरपुर रैली में बोले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिले (Hamirpur Lok Sabha Election Hindi News) में बगुलामुखी माता मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों को गिनाया। अयोध्या में बने राममंदिर में हुई प्राणप्रतिष्ठा का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक कई हमले किए।
जागरण संवाददाता , हमीरपुर। (Himachal Lok Sabha Election Hindi News) अनुराग सिंह ठाकुर ने कांगू में बगुलामुखी माता मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा के बाद आई पहली राम नवमी की सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 सालों के संघर्ष के बाद, 150 मुकद्दमें लड़ने के बाद, कई पीढ़ियों के गुजर जाने के बाद हमारे प्रभु श्रीराम आ गए हैं। राम मंदिर का निर्माण हो गया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बहुत भव्य और दिव्य तरीके से हुई है।
हिंदू समाज के 500 वर्ष के अभूतपूर्व धैर्य की जी जाए मिसाल-अनुराग
हम सब सौभाग्यशाली हैं क्योंकि जब यह सब हो रहा था। तब कोई टीवी पर कोई मोबाइल पर कोई मंदिर में बैठकर अपनी आंखों से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख पा रहा था। यह सौभाग्य हमें प्रभु श्री राम ने दिया है। देखा जाए तो हिंदू समाज के 500 वर्ष के अभूतपूर्व धैर्य की मिसाल देनी चाहिए। अपने ही देश में पांच सदियाँ कम नहीं होती। मुगल आए आकर चले गए अंग्रेज आकर चले गए। कई सरकारें आकर चली गई।
लेकिन हमारी इंतजार की घड़ियां खत्म ना हो सकीं। लेकिन एक पल वह आया जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया और हमारी सरकार ने मात्र 2 वर्षों में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में एक समय ऐसा भी था। जब पूर्व की सरकारें राम सेतु काल्पनिक है ऐसा एफिडेविट देते थे। दूसरी विचारधारा वाले लोग राम मंदिर इस देश में ना बन पाए इसके लिए अदालत में वकील खड़े करते थे।
कुछ लोगों ने कहा देश में बह जाएंगी खून की नदियां-अनुराग ठाकुर
कितने सालों तक इन लोगों ने अपने वकील खड़े करवाएं ताकि देश में राम मंदिर ना बन सके लेकिन प्रभु श्री राम जी की कृपा के बिना कुछ नहीं होता है। थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन निर्णय आया कुछ लोगों ने तो यह तक भी कह दिया था कि यदि राम मंदिर बनाने के हक में निर्णय आएगा तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रभु श्री राम जी के जीवन पर इंडोनेशिया के बाली सहित अन्य के स्थान पर कथाएं आयोजित होती हैं।
यह भी पढ़ें: CM सूक्खू की प्रेस कांफ्रेंस में घुसा कु्त्ता, मंत्रियों के बीच पकड़ने को मची भगदड़, विक्रमादित्य पर मारा झपट्टा; फिर...
कोई राम मंदिर बनाने का करता था विरोध-केंद्रीय मंत्री
लेकिन अपने ही देश में पिछले 70 वर्षों में प्रभु राम जी का नाम लेने वालों को कैसा-कैसा समय देखने को मिला है, कोई रामसेतु को काल्पनिक बताता था कोई राम जन्मभूमि का विरोध करता था कोई राम मंदिर बनाने का विरोध करता था और अब तो यह तक कहना शुरू कर दिया है कि हम आएंगे तो फिर से वहां पर बाबरी मस्जिद बनाएंगे। अनुराग ठाकुर ने उपस्थित लोगों से पूछा क्या ऐसे लोगों को फिर से मौका देना चाहिए ताकि वह वहां पर बाबरी मस्जिद बना सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।