Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को दोबारा मौका, कांग्रेस को मिलेगी कांटे की टक्कर

Lok Sabha Election 2024 बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने घोषित शिमला और हमीरपुर सीट से सुरेश कुमार कश्यप और अनुराग ठाकुर को दोबारा मौका दिया है। ये दोनों उम्मीदवार साल 2019 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर संसद पहुंचे थे। वहीं हमीरपुर की सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए ही काफी महत्वपूर्ण है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:48 PM (IST)
Hero Image
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को दोबारा मौका।
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपने दूसरी लिस्ट जारी कर लोकसभा की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी की जारी दूसरी लिस्ट (BJP Second List) में हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, शिमला से सुरेश कुमार कश्यप को एससी सीट से उम्मीदवार बनाया है।

शिमला से सुरेश कश्यप पर फिर दांव

हिमाचल की राजधानी शिमला में एससी के तहत आने वाला संसदीय क्षेत्र शिमला का राजनीति में काफी खास महत्व है। सत्ता के केंद्र में रहने वाले इस संसदीय क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है। वहीं, इस सीट पर अधिकतर समय कांग्रेस का ही वर्चस्व रहा है। लेकिन, साल 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार रहे सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के धनी राम शाण्डिल को भारी बहुमतों से मात दी थी। शिमला से एससी सीट पर सुरेश कुमार कश्यप पर बीजेपी ने दोबारा दांव खेला है।

ये भी पढ़ें; BJP Second List: हिमाचल में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप को दोबारा मिला टिकट

सुरेश कुमार कश्यप साढ़े 16 साल एयरफोर्स को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एयर फोर्स में नौकरी के दौरान ही उच्च शिक्षा को जारी रखा। इस दौरान उन्होंने लोक प्रशासन में एमए (टूरिज्म) व पीजीडीसीए में डिप्लोमा किया है। एयरफोर्स सेवानिवृत्त होने के बाद लोक प्रशासन में एमफिल किया। साल 2005 में पच्छाद बीडीसी के बजगा वार्ड के सदस्य बने। वहीं, साल 2012 में वो पहली बार विधायक बने। इसके बाद उन्होंने दोबारा विधायकी जीती। वहीं, साल 2019 में वो लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे।

हमीरपुर में कांग्रेस को कड़ी टक्कर

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हमीरपुर से जीत का परचम लहराने वाले अनुराग ठाकुर पर एक बार फिर बीजेपी ने अपना विश्वास जताया है। लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट काफी महत्व रखती है। हमीरपुर में अनुराग चार बार से जीत रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इसी संसदीय क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। कांग्रेस के लिए यह संसदीय क्षेत्र इसलिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्य मंत्री यहां से हैं।

 सीटें  प्रत्याशी
हमीरपुर अनुराग ठाकुर
शिमला  सुरेश कश्यप
ये भी पढ़ें: Suresh Kashyap Profile: एयरफोर्स में भी सेवाएं दे चुके सुरेश कश्यप, शिमला से सांसद बनने के लिए खेलेंगे दोहरी पारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।