Himachal News: 'ऐसा कोई बचा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं', अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024 हमीरपुर में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने विजय संकल्प यात्रा निकाली। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने सुक्खू सरकार (Sukhu Government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कोई नहीं छोड़ा जिसे ठगा न हो। कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत अनुराग ने कहा कि आपके इस प्यार को कभी नहीं भुला पाऊंगा। अनुराग सोमवार को नामांकन करेंगे।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने नामांकन से दो दिन पहले शनिवार को विजय संकल्प यात्रा के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधा।
अवाहदेवी स्थित कुलदेवी माता के मंदिर में माथा टेकने के बाद हमीरपुर के गांधी चौक तक करीब 35 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद सभा को संबोधित किया। पिता प्रेम कुमार धूमल व माता शीला धूमल के पांव छूने के बाद अनुराग विजय संकल्प यात्रा के लिए निकले।
हिमाचल सरकार पर जमकर बरसे अनुराग
हिमाचल में कांग्रेस सरकार को झूठी गारंटियों पर घेरते हुए अनुराग ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कोई नहीं छोड़ा, जिसे ठगा न हो। कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत अनुराग ने कहा कि आपके इस प्यार को कभी नहीं भुला पाऊंगा। अनुराग सोमवार को नामांकन करेंगे। लगातार चार बार जीत करने के बाद अनुराग पांचवीं बार नामांकन करेंगे। बकौल अनुराग, कांग्रेस ने हिमाचल में 2003 में कहा, हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, पर दी नहीं।यह भी पढ़ें: Success Story: हिमाचल में आई आपदा में टूटा अनामिका का घर, फिर भी पंजाहल स्कूल में बना दिया ये रिकॉर्ड
2007 में कहा, हर बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन दिया नहीं। 2022 में कहा कि युवाओं को पांच लाख नौकरियां देंगे, पर दी नहीं। महिलाओं को 1500 रुपये का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस अब दोबारा फार्म भरवा कर ठगने का प्रयास कर रही है। अनुराग ने कहा इस बार भाजपा हिमाचल में जीत का चौका व छक्का लगाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।