Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1971 में बलिदान सेना का मगर आयरन लेडी का तमगा किसी और को क्यों, निक्सन को इंदिरा के पत्र पर अनुराग ने कांग्रेस से मांगा जवाब

    Anurag Thakur सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में इंदिरा गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को लिखे पत्र पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि इंदिरा गांधी को निक्सन के सामने गिड़गिड़ाने की क्या ज़रूरत थी? ठाकुर ने कहा कि 1971 की लड़ाई में बलिदान भारतीय सेना ने दिया लेकिन आयरन लेडी का तमगा किसी और को क्यों मिला?

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    संसद के मानसून सत्र के दौरान संबोधित करते हिमाचल प्रदेश हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Anurag Thakur, पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को संसद में चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को लिखी चिट्ठी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आखिर इंदिरा गांधी को अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने गिड़गिड़ाने की ज़रूरत क्यों पड़ी व 1971 की लड़ाई में बलिदान तो भारतीय सेना ने दिया, लेकिन आयरन लेडी का तमगा किसी और को क्यों मिला?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा यदि 1971 के युद्ध की बात की जाए, तो बलिदान भारत की सेना ने दिया था लेकिन ‘आयरन लेडी’ किसी और को घोषित कर दिया गया। जो जंग सेना ने मैदान में जीती थी, वह इंदिरा गांधी मेज पर हार गईं। यह देश तय करे कि उस समय की सरकार ‘आयरन’ थी कि ‘आयरनी’ (विडंबना) थी।

    तीन दिसंबर 1971 को पाकिस्तान द्वारा भारत के पश्चिमी मोर्चों पर हमले किए जाने के बाद पांच दिसंबर को इंदिरा गांधी ने निक्सन को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन को लिखी चिट्ठी में आख़िर इंदिरा एक याचक की तरह क्यों गिड़गिड़ा रही थीं?

    तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पाकिस्तान पर अपने प्रभाव का प्रयोग करने और भारत के विरूद्ध उसकी आक्रामक गतिविधियों को रोकने का आग्रह भारत को शर्मिंदा करते हुए आख़िर इतने हल्के शब्दों में क्यों किया था? क्या इंदिरा गांधी को उस समय भारत की सेना पर विश्वास नहीं था या अपनी सरकार पर विश्वास नहीं था, ‘जो अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने हाथ फैलाना पड़ा?

    इंदिरा के पत्र पर कांग्रेस देश को जवाब दे

    अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस देश को जबाव दे कि आख़िर यह चिट्ठी क्यों लिखी गई थी? राष्ट्रपति निक्सन को लिखे अपने पत्र में इंदिरा ने लिखा था” सरकार और भारत की जनता आपसे आग्रह करती है कि आप पाकिस्तान को उस अनियंत्रित आक्रामकता और सैन्य दुस्साहस की नीति से तुरंत बाज आने के लिए राजी करें, जिस पर वह दुर्भाग्य से चल पड़ा है। क्या मैं महामहिम से अनुरोध कर सकती हूं कि आप पाकिस्तान सरकार पर अपने प्रभाव का प्रयोग करके भारत के विरुद्ध उनकी आक्रामक गतिविधियों को रोकें। भारत उम्मीद करता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारी दुर्दशा को समझेगा और हमारे उद्देश्य की न्यायसंगतता को स्वीकार करेगा”

    पाकिस्तान से निपटने के लिए अमेरिका पर निर्भरता उजागर

    अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “इंदिरा गांधी ने दीनहीन भाषा में पत्र लिखकर कौन सा दम दिखाया था जबकि यह बात सभी जानते हैं कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत से नफ़रत थी और अमेरिका पहले से ही पाकिस्तान के पक्ष में भारत के विरोध में था तब भी इंदिरा गांधी ने निक्सन को ऐसे याचक की तरह पत्र क्यों लिखा? दरअसल नेहरू-गांधी परिवार झुकने और दण्डवत होने में माहिर हैं। यह पत्र न केवल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की युद्ध के प्रति अनिच्छा की पुष्टि करता है, बल्कि तत्कालीन सतारुढ़ कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान से निपटने के लिए अमेरिका पर निर्भरता को भी उजागर करता है”।

    राहुल गांधी पर साधा निशाना

    अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कई हल्की बातें कहीं, जिसमें उन्होंने 50 प्रतिशत दम दिखाने की बात कही। मैं कहना चाहता हूं कि शून्य का 50% भी शून्य ही होता है और उस युद्ध में आपका योगदान शून्य ही था।