आज कंप्यूटर शिक्षकों के हित में आएगा बड़ा फैसला
बकौल मुख्यमंत्री, पीटीए, पैरा व एसएमसी अध्यापकों के लिए सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। मंगलवार को कंप्यूटर शिक्षकों के हित में बड़ा फैसला लिया जाएगा।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 05 Sep 2017 10:31 AM (IST)
हमीरपुर, जागरण संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों के हित में बड़े फैसले लिए हैं और मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में और बड़े फैसले लिए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हमीरपुर के ब्राहलड़ी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
बकौल मुख्यमंत्री, पीटीए, पैरा व एसएमसी अध्यापकों के लिए सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। मंगलवार को कंप्यूटर शिक्षकों के हित में बड़ा फैसला लिया जाएगा। पत्रकारों के एक सवाल, मंत्रिमंडल में तो सरकार फैसले ले रही है, लेकिन तीन-तीन माह बीत जाने के बाद भी सरकार के फैसलों की अधिसूचना जारी करने से अधिकारी क्यों कतरा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उनका फैसला पत्थर की लकीर होता है। जो भी फैसले उन्होंने कर्मचारी हित में लिए हैं उनकी अधिसूचनाएं अतिशीघ्र जारी होंगी। उन्होंने पांच वर्ष के कार्यकाल में हर विभाग में रोजगार व नौकरियां प्रदान की हैं, ताकि हर वर्ग के कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके।
पूर्व सैनिकों का मामला न्यायालय से आ चुका है। सरकार इस मामले का गहन अध्ययन कर रही है और उसके बाद कोर्ट के निर्णय के तहत सरकार फैसला लेगी। कर्मचारियों के 4-9-14 के प्रश्न को मुख्यमंत्री नजरअंदाज कर गए और इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं समझा। इस दौरान सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल, प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक एवं केसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीर्प ंसह पठानिया व अन्य उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।