Hamirpur Accident: सात साल के मासूम की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत, कंपनी की लापरवाही से हुआ हादसा; केस दर्ज
हमीरपुर के खग्गल गांव में सात साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ है। अमन शर्मा ने पुलिस को कहा कि सेप्टिक टैंक को निर्माण कार्य के चलते खुला ही रखा गया है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। 7 Year Old Child Fall in Septic Tank: हमीरपुर जिले के खग्गल गांव में सात साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत (7 year old child died after falling in septic tank) हो गई है। पुलिस ने शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ है।
फोरलेन निर्माण के चलते खुला रह गया था सेप्टिक टैंक
अमन शर्मा निवासी खग्गल ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि सेप्टिक टैंक को निर्माण कार्य के चलते खुला ही रखा गया है। इससे उनका सात साल का बच्चे टैंक में गिर गया।