Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जवाहर नवोदय विद्यालय के 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जीएस तोमर ने बताया कि बारहवीं विज्ञान संकाय में 39

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 May 2019 08:16 PM (IST)
Hero Image
जवाहर नवोदय विद्यालय के 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास

संवाद सहयोगी, भोरंज : जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी का 12वीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्राचार्य जीएस तोमर ने बताया कि बारहवीं विज्ञान संकाय में 39 विद्यार्थी व कला संकाय में 31 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। सभी 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। 54 विद्यार्थिओं नें 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विज्ञान संकाय में गौरव ठाकुर 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रहा है जबकि प्रफुल्ल कपिल 92.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व अतुल चंदेल 92.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कला संकाय में अक्षित ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, निकिता ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व समीर मोहम्मद ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। सर्वाधिक अंकों के हिसाब से अंग्रेजी विषय में छात्रा शालिनी ने 92 प्रतिशत अंक, हिदी में अविशी ने 99 अंक, जीव विज्ञान में गौरव ठाकुर ने 96 अंक, भौतिक विज्ञान में गौरव ठाकुर ने 95 प्रतिशत अंक, रसायन विज्ञान में भी गौरव ठाकुर ने 97 प्रतिशत अंक, जैव प्रौद्योगिकी में भी गौरव ठाकुर ने ही 93 प्रतिशत अंक, संगणक विज्ञान में अतुल चंदेल ने 96 प्रतिशत अंक, गणित में अखिल शर्मा ने 97 प्रतशित अंक, अर्थशास्त्र में अक्षित ने 96 प्रतिशत अंक, भूगोल में भी अक्षित ने ही 95 प्रतिशत अंक, इतिहास में उर्गेन छेरिग ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं विभिन्न विषयों की औसत की बात करें तो जीव विज्ञान की विषय औसत 89.6 प्रतिशत, रसायन विज्ञान की 80.9 प्रतिशत, गणित की 80 प्रतिशत, संगणक विज्ञान की 90.6 प्रतिशत, भौतिक विज्ञान की 68.9 प्रतिशत, अंग्रेजी की 76 प्रतिशत, अर्थशास्त्र की 75.3 प्रतिशत, इतिहास की 81.35 प्रतिशत, भूगोल की 73.55 और हिंदी विषय की 91.5 प्रतिशत रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें