Move to Jagran APP

Hamirpur News: बीमार हो रहे हमीरपुर वासी, सर्दी का जाता मौसम दे रहा वायरल को न्योता

हमीरपुर जिला के अधिक लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है। कई परिवारों में बच्चे सर्दी खांसी जुकाम बुखार से पीडि़त हैं तो वहीं बड़ों को भी वायरल ने अपनी चपेट में ले रखा है। अचानक बदले मौसम ने लोगों को वायरल की चपेट में आए हैं।

By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 15 Feb 2023 02:17 PM (IST)
Hero Image
बीमार हो रहे हमीरपुर वासी, सर्दी का जाता मौसम दे रहा वायरल को न्योता
हमीरपुर, संवाद सहयोगी ।  हमीरपुर जिला के अधिक लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है। कई परिवारों में बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से पीडि़त हैं तो वहीं बड़ों को भी वायरल ने अपनी चपेट में ले रखा है। अचानक बदले मौसम ने लोगों को वायरल की चपेट में आए हैं।

लोग घरों में ही करा रहे इलाज 

तीन दिन पहले गर्मी का एहसास करवाने वाले मौसम में अचानक सुबह व शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई। इसी वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आए हैं। अचानक बढ़ी ठंड की वजह से लोगों को सर्दी ने जकड़ लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे वायरल की चपेट में हैं।

अभिभावकों की बढ़ी चिंता 

कई परिवारों के बच्चे तीन दिनों से स्कूल भी नहीं जा पाए हैं। इसका मुख्य कारण बच्चों पर चढ़ा वायरल का प्रकोप है। बच्चे घरों पर ही उपचार की सुविधा ले रहे हैं। बच्चों के बीमार हो जाने के कारण अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गई है।

मेडिकल कालेज के ओपीडी में हुआ इजाफा 

वहीं अभिभावक अपने बच्चों को चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप घरों में ही दवाई का सेवन करवा रहे हैं। चिकित्सकों की माने तो यह वायरल कुछ दिनों से काफी अधिक फैला हुआ है। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के मरीज अधिक सामने आ रहे हैं। वहीं हमीरपुर मेडिकल कालेज की बात करें तो यहां पर भी ओपीडी में अधिक इजाफा हो गया है। ओपीडी में रोजाना काफी अधिक संख्या में मरीज सर्दी, बुखार, जुकाम तथा खांसी से पीड़ि पहुंच रहे हैं।

सर्दी का जाता मौसम वायरल को दे रहा न्योता 

वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अब सर्दी को मौसम लगभग पूरा होने वाला है, लेकिन जाता हुआ मौसम वायरल को न्योता दे जाता है। मौसमी वायरल की कोई वैक्सीन नहीं है, लेकिन इससे बचाव के लिए दवाईयों का इस्तेमाल किया जाता है। चिकित्सकों की मानें तो इस वायरल से बचने के लिए खान पान में सुधार अति आवश्यक है।

इम्यून सिसटम को मजबूत रखने की जरूरत

हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए तथा खांसते समय रूमाल से मुंह को ढांप लेना चाहिए जिससे किटाणु हवा में न जाएं। मनुष्य को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना चाहिए इसके लिए विटामिन सी वाली खाद्य वस्तुओं का सेवन करना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।