Move to Jagran APP

Hamirpur: थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च तक, पहले होगी लिखित परीक्षा फिर होगी भर्ती

थल सेना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण वीरवार से आरंभ हो गया। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च को रात 1159 बजे तक किया जा सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 03:21 PM (IST)
Hero Image
थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च तक
हमीरपुर, संवाद सहयोगी : थल सेना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण वीरवार से आरंभ हो गया। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च को रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है।

पंजीकरण कराने के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर ओर ईमेल आईडी होनी चाहिए 

उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। आवेदन के इच्छुक युवा वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उससे संपर्क किया जा सके।

आवंटित एग्जाम सेंटर बदलने के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा 

पंजीकरण के समय उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार पांच संभावित परीक्षा केंद्रों के नाम दें। उम्मीदवारों को पहले तीन स्थानों में से किसी एक को परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित करने का प्रयास किया जाएगा। आवंटित परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार ही रिपोर्ट करनी होगी।

मार्गदर्शन के लिए वेबसाइट पर वीडियो भी मिल जाएगी 

निदेशक ने बताया कि आवेदन के समय उम्मीदवार अपना आधार नंबर अवश्य लिखें तथा अपना नवीनतम फोटो ही अपलोड करें। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट और आधार कार्ड साथ लाना होगा। कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि आवेदन के संबंध में उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड किए गए हैं।

लिंक पर जा कर ऑनलाइन परीक्षा का कर सकते हैं अभ्यास 

इन वीडियो को देखकर युवा आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अभ्यास के लिए भी ऑनलाइन लिंक दिए गए हैं। इन लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।