Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राज्यस्तरीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हमीरपुर ने दिखाया दम

बिलासपुर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में हुई दो

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 03:46 PM (IST)
Hero Image
राज्यस्तरीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में हमीरपुर ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, जाहू : बिलासपुर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में हुई दो दिवसीय राज्यस्तरीय कोर्फबाल के सब जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला के खिलाड़ियों ने दबदबा कायम रखा। सब जूनियर वर्ग में हमीरपुर जिला के खिलाड़ी उपविजेता बने हैं। सीनियर वर्ग में भी मंडी जिला से तीन गोल पिछड़कर हमीरपुर जिला उपविजेता बना है।

इसके अलावा भोरंज उपमंडल सीएमसी क्लब भरेड़ी के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बिलासपुर जिला के खिलाड़ियों से कड़ा मुकाबला करते हुए मैच को बराबर कर दिया। इससे आयोजकों ने बिलासपुर और सीएमसी क्लब भरेड़ी को तीसरे स्थान के लिए संयुक्त विजेता घोषित किया।

हमीरपुर कोर्फबाल संघ के महासचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि जिलास्तरीय कोर्फबाल प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर करवाने से खिलाड़ियों को नया अनुभव मिला है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मंडी प्रथम, हमीरपुर द्वितीय और बिलासपुर व शिमला जिला तीसरे स्थान पर रहा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सोलन में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में चयन होना तय है। उम्दा प्रदर्शन करने पर हमीरपुर जिला अध्यक्ष पवन रांगड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेआर भाटिया, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, राजेश धीमान ने खिलाड़ियों को बधाई दी है और आगे भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। 10 व 11 को खरुणी में होगी राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : प्रदेश की राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता 10 और 11 सितंबर को नालागढ़ के शिवालिक साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरुणी में आयोजित होगी। एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष आचार्य महेंद्र शर्मा व राष्ट्रीय कोच योगाचार्य रमन शर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 10 जिलों के करीब 450 योगी खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में योगी खिलाड़ी त्रिकोण आसन, शशांग आसन, अकर्ण धनुर आसन, गर्भ आसन, चक्र आसन, सर्वांग आसन, गरुड़ आसन, बका आसन, मत्स्य आसन, योग निद्रा आसन आदि अनेक आसन का प्रदर्शन करेंगे। शिवालिक साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरुणी की प्रधानाचार्य समैथा सैनी, विक्रम चंद, सुरेश ठाकुर, आशा ठाकुर, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। आचार्य महेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी लोगों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन पूरे जोश के साथ तैयारी करने में जुट चुकी है।