Hamirpur: 'कार्यकर्ताओं के साथ बैठने पर मिलते हैं नए सुझाव', अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंडल भाजपा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। साथ ही उन्होंने पार्षद विनय कुमार के घर ब्रेकफास्ट भी किया। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने ब्रेकफास्ट करने से पहले एक पारिवारिक माहौल जैसे वातावरण में उपस्थित महिलाओं बुजुर्गों व अन्य लोगों के साथ लंबी चर्चा की और उनके सुझाव सुने। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकास योजनाओं और उपलब्ध करवाई गई।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 03:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। शनिवार को हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में मंडल भाजपा द्वारा तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नगर पार्षद विनय कुमार के घर ब्रेकफास्ट किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा एवं प्रदेश विषय मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तो इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्थानीय रिटायर्ड अधिकारियों महिलाओं बुजुर्गों और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों का हजूम इस आयोजन में देखने को मिला।
केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी
इस कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने ब्रेकफास्ट करने से पहले एक पारिवारिक माहौल जैसे वातावरण में उपस्थित महिलाओं बुजुर्गों व अन्य लोगों के साथ लंबी चर्चा की और उनके सुझाव सुने। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकास योजनाओं और उपलब्ध करवाई गई।यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'सेना के नाम पर राजनीति करती है कांग्रेस', Rahul Gandhi के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
विभिन्न सुविधाओं को लेकर लोगों में भारी प्रसन्नता और उत्साह का माहौल था तो कुछ लोगों ने कई अन्य सुझाव अपनी ओर से दिए की कैसे शहर के लोगों को फिटनेस और खेलकूद से जुड़ी भले ही छोटी-छोटी सुविधाएं, क्योंकि उपयुक्त भूमि का उपलब्ध होना शहर में मुश्किल होता है, कैसे प्रदान की जा सकती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने खुशी की व्यक्त
आयोजित कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि चाय नाश्ते पर ही सही जब आप अपने परिवार के साथ, अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठते हैं तब हमें बहुत सारे सुझाव भी मिलते हैं और विचारों का आदान-प्रदान भी होता है। आज हमीरपुर नगर परिषद के पार्षद विनय कुमार, जिनका परिवार वर्षों से हमारी पार्टी के साथ जुड़ा है, के घर पर रखे गए इस आयोजन में सबसे मिलने का मौका मिला है। विनय कुमार के पिता भी पार्षद रह चुके हैं।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी यहां खुल गई है। इत्यादि इन सारे विकास के मुद्दों को लेकर जहां सबको एक और प्रसन्नता है तो दूसरी और कुछ के सुझाव भी है की क्यों ना फिटनेस पर ध्यान दिया जाए तो छोटी-छोटी ही सही खेलकूद की सुविधा उपलब्ध हो तो उससे लोगों को फिटनेस की तरफ ज्यादा ध्यान देने में सहायता मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।फिटनेस की तरफ ज्यादा ध्यान देने से मिलेगी सहायता
पार्टी के वरिष्ठ सिपाही हैं। एक परिवार जैसा वातावरण यहां देखने को मिला है। कुल मिलाकर यहां पर जो सबसे बातचीत हुई है, तो सबको ऐसा लगता है विकास को आगे कैसे बढ़ाया जाए , खेलकूद की सुविधा कैसी हो , प्रदेश में फोर लेन हाईवेज बने हैं वंदे भारत ट्रेन चली है एयरपोर्ट पर कभी एक फ्लाइट नहीं आती थी आज 10-10 फ्लाइट मिलती हैं, मेडिकल कॉलेज बन गया है, एम्स अस्पताल बन गया है। यह भी पढ़ें: Hamirpur News: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- उनकी सरकार में ज्यादातर लोग हुए गरीबटेक्निकल यूनिवर्सिटी यहां खुल गई है। इत्यादि इन सारे विकास के मुद्दों को लेकर जहां सबको एक और प्रसन्नता है तो दूसरी और कुछ के सुझाव भी है की क्यों ना फिटनेस पर ध्यान दिया जाए तो छोटी-छोटी ही सही खेलकूद की सुविधा उपलब्ध हो तो उससे लोगों को फिटनेस की तरफ ज्यादा ध्यान देने में सहायता मिलेगी।