Hamirpur: कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने नौ वर्षों के कार्यकाल में गिनाए सरकार के काम, फसल से लेकर पेट्रोल तक पर रखी अपनी बात
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने हिमाचल के हमीरपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। सरकार के 9 वर्षों के कामों को गिनाया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने चार करोड़ घर बनवा कर दिए हैं। घर बनाने के लिए मोदी सरकार अब एक लाख तीस हजार रुपया जरूरतमंदों को देती है। शौचालय बनाने के लिए अलग पैसा मिलता है। 12 करोड़ लोगों को शौचालय मिले 13 करोड़ घरों को नल से जल की सुविधा मिली और उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख बहनों को रसोई गैस का सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में दि
By ranbir thakurEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 04:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता , हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने यहां पर जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग हर क्षेत्र में हर तरह से हम आगे बढ़े हैं। जन संवाद कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भरनाग गांव में भाग लिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय गांव वासियों की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही जहां केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के पिछले 9 वर्ष के कार्यकाल की राष्ट्रीय स्तर की एवं स्थानीय व संसदीय क्षेत्र स्तर की उपलब्धियों योजनाओं गतिविधियों के ऊपर विस्तृत रूप से चर्चा की।
9 सालों में मोदी सरकार ने चार करोड़ घर बनवाए
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने चार करोड़ घर बनवा कर दिए हैं। घर बनाने के लिए मोदी सरकार अब एक लाख तीस हजार रुपया जरूरतमंदों को देती है। शौचालय बनाने के लिए अलग पैसा मिलता है।यदि कोई मनरेगा की दिहाड़ी लगवा कर अपना घर बनाना चाहता है तो उसकी भी अनुमति सरकार ने दी है । इस तरह पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने 16 करोड़ लोगों को जो खुले आसमान की तरह सोते थे या टूटे घरों में रहते थे उनको दो कमरों का घर बनवा कर दिया है। लोगों के जीवन में यह बदलाव इन 9 वर्षों में आया है।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले के तीसरे मुख्य आरोपी तक पहुंची SIT, जल्द होगी गिरफ्तारी; खुलें कई बड़े राज
13 करोड़ घरों को नल से जल की सुविधा
12 करोड़ लोगों को शौचालय मिले 13 करोड़ घरों को नल से जल की सुविधा मिली और उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख बहनों को रसोई गैस का सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त में दिया गया। अब उस योजना के तहत अगला सिलेंडर भी 603 रुपए में मिलता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।