Himachal Politics कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बड़े उलट फेर के बाद छह बागी विधायक सहित तीन निर्दलीय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के जिन छह विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी उन्हें उपचुनाव के लिए भाजपा ने उन्हीं क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है। जहां से वे विधायक रहे। ऐसे में सीएम सुक्खू ने भी उपचुनाव को लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
जागरण सवांददाता,
हमीरपुर। Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं के हलकों पर विशेष फोकस है। छह सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुजानपुर, धर्मशाला व बड़सर में सुक्खू के अधिक कार्यक्रम रखे गए हैं। धर्मशाला से चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा को सुक्खू विद्रोही नेताओं का सरगना बताते रहे हैं।
लोकसभा की चारों सीटें जीतना का लक्ष्य
वहीं, सुजानपुर से राजेंद्र राणा व बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल पर भी हमलावर रहे हैं। मुख्यमंत्री इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच सभाएं करेंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू चुनाव में दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं। एक तो लोकसभा की चारों सीटें जीतना लक्ष्य है, दूसरी तरफ विधानसभा उपचुनाव जीतकर सरकार को मजबूत करना है।
हमीरपुर जिला में सुजानपुर और बड़सर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। चूंकि मुख्यमंत्री का यह गृह जिला है, इसलिए वह हर हाल में ये सीटें जीतना चाह रहे हैं।
यदि मुख्यमंत्री इन सीटों पर जीत दर्ज नहीं करवा पाते हैं तो पार्टी के भीतर और बाहर उन पर दबाव बढ़ेगा। मुख्यमंत्री का फोकस धर्मशाला सीट पर अधिक है। सुक्खू कभी नहीं चाहते कि सुधीर शर्मा फिर से विधानसभा पहुंचें।
यह भी पढ़ें- Himachal News: कंगना रनौत की बढ़ेंगी मुश्किलें! कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के लिए प्रचार करेंगे ये दल
देविंदर जग्गी को बनाया धर्मशाला से उम्मीदवार
धर्मशाला में सुक्खू ने अपनी करीबी देविंदर जग्गी को टिकट दिलाया है। वह जग्गी को जिताने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
हमीरपुर के साथ लगता दूसरा ऐसा जिला ऊना है, जहां पर विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। हमीरपुर में सक्रिय रहते सीएम कुटलैहड़ और गगरेट पर भी नजर रख सकेंगे।
सुक्खू लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के चलते प्रदेश के हर जिला का दौरा कर चुके हैं, ताकि अधिक समय हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर फोकस किया जाए।
चुनाव की घोषणा के बाद सीएम दो बार पहुंचे सुजानपुर
चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो बार जा चुके हैं।
पार्टी प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के नामांकन व सभा के अलावा सीएम टिकट तय होने से पहले भी सुजानपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सुजानपुर के विश्राम गृह में नेताओं व पदाधिकारियों के साथ टिकट को लेकर रणनीति बनाई थी। वहीं, बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी सुभाष चंद ढटवालिया के नामांकन के दौरान ही पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: शिमला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, आज कैसा रहेगा राजधानी में मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।