Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोट चोरी कर कांग्रेस ने हिमाचल में बनाई सरकार' जयराम बोले- 58 साल की नौकरी की गारंटी देकर पशु मित्र भर्ती कर रहे

    Himachal Pradesh Govt Bharti नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर युवाओं से वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 58 साल की पक्की नौकरी की गारंटी देकर सत्ता हासिल की लेकिन अब नौकरियां समाप्त कर दी हैं। ठाकुर ने महिलाओं और किसानों को भी धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार झूठ बोलकर समय बिता रही है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। Himachal Pradesh Govt Bharti, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने 58 साल की पक्की नौकरी की गारंटी देकर सत्ता में आने के बाद प्रदेश में नौकरियों को समाप्त कर दिया है, जिसे उन्होंने वोट चोरी करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी के माध्यम से ही हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले 58 साल की नौकरी देने का वादा करते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन वादों को भुला दिया गया। अब वन और पशु मित्र आउटसोर्स पर भर्ती किए जा रहे हैं। 

    उन्होंने कहा कि जब भी सरकार के प्रतिनिधियों से इस गारंटी के बारे में पूछा जाता है, तो वे इधर-उधर की बातें करने लगते हैं। ठाकुर ने विधानसभा में और राष्ट्रीय मंचों पर सरकार के झूठे बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक मंत्री 30 हजार नौकरियों का दावा करता है, जबकि दूसरा 35 हजार का।

    1500 रुपये का वादा कर महिलाओं के वोट चुराए

    जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल झूठ और वोटों की चोरी पर निर्भर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महिलाओं, किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1500 रुपये देने का वादा कर महिलाओं के वोटों की चोरी की, जबकि किसानों को दूध के दाम की गारंटी देकर धोखा दिया।

    सरकार ने केवल झूठ बोलकर समय बिताया

    ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार का ढाई साल का कार्यकाल निराशा से भरा रहा है और प्रदेश के विकास में कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल झूठ बोलकर अपना समय बिता रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पशु मित्र भर्ती करेगी सुक्खू सरकार, 4 घंटे काम का 5000 मानदेय, 25 किलो भार के साथ 100 मीटर दौड़ना होगा

    यह भी पढ़ें- CM सुक्खू की रजनी पाटिल से ढाई घंटे चली बैठक में हिमाचल कांग्रेस संगठन का प्रारूप तय, राठौर की मुलाकात ने दिए बड़े संकेत