हिमाचल में पंचायत चुनाव से पहले शुरू हुआ घमासान, हमीरपुर में ब्लाक बदलने के विरुद्ध सड़क पर उतरे पांच पंचायतों के लोग
Himachal Pradesh Panchayat Chunav हमीरपुर में सुजानपुर की पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों ने विकास खंड बदलने के विरोध में प्रदर्शन किया। कुठेड़ा टिब्बी देई का नौण मझोग सुल्तानी व ख्याह पंचायतों के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और खंड को हमीरपुर में ही रखने की मांग की। लोगों का कहना है कि सुजानपुर विकास खंड में शामिल होने से दिक्कत हो रही है।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। Himachal Pradesh Panchayat Chunav, हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की पांच पंचायतों को विकास खंड सुजानपुर में शामिल करने का जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया। पांचों पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों के साथ डीसी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया।
इन पंचायतों में कुठेड़ा, टिब्बी, देई का नौण, मझोग सुल्तानी व ख्याह शामिल हैं। पंचायतों के लोगों ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। लोगों ने बताया कि अब पंचायतों को सुजानपुर विकास खंड में शामिल किया गया। इससे काफी दिक्कत आ रही है।
बुद्धि सिंह ने बताया कि यदि समस्या का हल नहीं हुआ तो आगामी दिनों में चक्का जाम किया जाएगा। सरकार ने मनमर्जी से कार्य किया है। सुजानपुर के विधायक मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाएं।
अमन जसवाल ने बताया कि सभी हमीरपुर विकास खंड में काम करवाते हैं। पिछली सरकार ने लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय हमीरपुर से बदलकर टौणी देवी तबदील कर दिया था। पांच पंचायतों में से एक भी व्यक्ति विकास खंड सुजानपुर और देवी जाने के लिए सहमत नहीं है।
स्वयं सहायता समूह से शालू ने बताया कि सभी पंचायतों का उपमंडल, तहसील व अन्य सभी प्रकार के कार्यालय भी हमीरपुर में ही हैं। समस्त पंचायतवासियों में सरकार के इस फैसले का रोष है। उन्होंने मांग रखी है कि ग्राम पंचायतों को विकास खंड हमीरपुर में ही रखा जाए।
डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी
सुजानपुर की पांच पंचायतो ने ब्लॉक को बदलने पर विरोध दर्ज करवाया है। सोमवार को हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचे ग्रामीणों ने ब्लॉक बदलने की विरोध में नारेबाजी की और प्रशासन सरकार से मांग की है कि अगर यह निर्णय न बदला तो सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे।
सरकार ने निर्णय न बदला तो करेंगे चक्का जाम
पूर्व प्रधान रंजन शर्मा ने कहा कि पांच पंचायतों को हमीरपुर से अन्य जगह पर बदलने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे ग्रामीणों को लंबा सफर तय कर ब्लॉक में कार्य करवाने के लिए आना जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर ब्लॉक बदलने का विरोध दर्ज करवाया था, लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार को चेताया है कि अगर जल्द समस्या का समाधान न किया तो लोग चक्का जाम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।