Move to Jagran APP

एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए महिला टीम रवाना

पहली से नौ सितंबर तक ¨सगापुर में खेली जाने वाली एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप महिला प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है। हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद व अमित अरोड़ा को टीम का प्रभारी बनाया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Aug 2018 07:13 PM (IST)
Hero Image
एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए महिला टीम रवाना

संवाद सहयोगी, जाहू : पहली से नौ सितंबर तक सिंगापुर में खेली जाने वाली एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप महिला प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है। प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद व अमित अरोड़ा को टीम का प्रभारी बनाया गया है। अखिल भारतीय नेटबॉल संघ के महासचिव हरी ओम कौशिक ने उन्हें दिल्ली से रवाना किया। इस टीम में आयुशी शर्मा, पल्लवी कुमारी, कीर्ति, पूजा चोपड़ा, नंदिनी लक्ष्मीसागर, रंजीता, रुचि, आंचल चौहान, मेघा चौधरी, गुरप्रीत कौर, ज्योति शर्मा, निधि शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। ऑफिशियल्स के रूप में भारतीय टीम में अमरद्वीप कौर, ललित कुमार व सोनाली को शामिल किया गया है। अशोक आनंद ने बताया कि एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रनेई, मालदीव, जापान, चाइनी ताइपे, मलेशिया, हांगकांग, थाईलैंड व फिलीपींस के खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। भारतीय टीम को ललित कुमार, अमित अरोड़ा व सोनाली ने प्रशिक्षण दिया है। एशियन नेटबॉल चैंपियनशिप में मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए में मलेशिया, जापान व मालदीव, ग्रुप बी में भारत, श्रीलंका, चाइनी ताइपे, ग्रुप सी में मेजबान ¨सगापुर, ब्रुनेई व पाकिस्तान और ग्रुप डी में हांगकांग, थाईलैंड व फिलीपींस को रखा गया है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आठ सितंबर और फाइनल मैच नौ सितंबर को खेला जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।