Move to Jagran APP

Himachal By-Election: विधानसभा उपचुनाव में क्यों मिडिल फिंगर पर लगाई जाएगी स्याही? 10 जुलाई को होना है मतदान

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों (Himachal Pradesh Assembly By- Election) पर उपचुनाव होना है। हमीरपुर (Hamirpur) नालागढ़ (Nalagarh) और देहरा (Dehra) विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। इन सीटों के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने चुनाव आयुक्तों को बाएं हाथ की तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाने का निर्देश दिया है।

By Rajiv Mishra Edited By: Rajiv Mishra Published: Wed, 19 Jun 2024 06:21 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2024 06:21 PM (IST)
विधानसभा उपचुनाव में मिडिल फिंगर पर लगाई जाएगी स्याही

पीटीआई, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने कहा कि देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों में तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली (मिडिल फिंगर) पर स्याही लगाई जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गर्ग ने एक अधिसूचना में हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन जिलों के जिला चुनाव आयुक्तों को बाएं हाथ की तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाने का निर्देश दिया है।

मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाने के पीछे ये है वजह

यह कदम एक जून को सात चरणों में से अंतिम चरण में हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है, जब तर्जनी पर स्याही लगाई गई थी और अभी भी मतदाताओं के हाथों से स्याही नहीं हटाई गई है इसलिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाए जाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- Himachal Pulses Rate: गरीब की थाली से गायब हुई दाल, आसमान छू रही अरहर की कीमत; देखें ताजा रेट

10 जुलाई को होना है मतदान

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है। इन सीटों के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

यह भी पढ़ें- Himachal By Election: 'ना पानी मिल रहा और ना..., सिर्फ आग बढ़ रही', सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.