ब्वॉयज स्कूल में परीक्षा में दस मिनट अधिक दिए
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा की सीटों को भरने के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला हमीरपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए जिला भर
By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Apr 2019 06:26 PM (IST)
संवाद सहयोगी, हमीरपुर : मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय द्वारा संचालित नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा की सीटों को भरने के लिए शनिवार को 11.30 से 1.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में प्रवेश के लिए जिलेभर में राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में तय समय अनुसार छात्रों को दस मिनट का अधिक समय दिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण बच्चों को प्रश्न पत्र समय पर नहीं दिए जा सके। हालांकि इस बार ऑनलाइन फार्म भरने के कारण कई बच्चों ने अपने नाम और फोटो की गलतियां की। उसकी वजह से बच्चों को बिठाने के लिए समय लग गया। छठी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए जिलेभर से 4519 बच्चों ने आवेदन किया था, जिसमें ये 3321 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी। जिला में नौ परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नवोदय विद्यालय में हर साल छठी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले छात्रों में से 80 बच्चों का चयन किया जाता है।
नवोदय विद्यालय डुंगरी के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह तोमर ने बताया कि जिलेभर में छठी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जिला के 78 प्रतिशत बच्चों ने यह परीक्षा दी। परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। -----------
भराड़ी स्कूल में 217 ने दिया टेस्ट संवाद सहयोगी, भराड़ी : मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें 300 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा की देखरेख में हुई। जेएनवी से आए हुए पीजीटी जियोग्राफी सुबोध मिश्रा, सुशीला कुमारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान ने बताया कि जिला बिलासपुर के 2500 बच्चे पंजीकृत थे, जिनमें से 80 बच्चों को ही लिया जाएगा। चयनित बच्चे छठी से जमा दो तक जेएनवी कोठीपुरा में शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस मौके पर राजीव शर्मा, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राजीव शर्मा, राजेंद्र कुमार, बलवंत सिंह पटियाल, वीरेंद्र सिंह, मीता शर्मा, मनोरमा चड्ढा, अनिल शर्मा, अजय शर्मा, देश राज शर्मा, सुरेश कुमार सहित ने परीक्षा में सहयोग दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।