Move to Jagran APP

जाहू संतोषी माता मंदिर में युवाओं के लिए खुलेगी लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सुनहरा अवसर

Library in Hamirur Temple ग्रामीण स्तर के मेधावी युवा अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें इसके लिए दो लाइब्रेरी खोली जा रही है। इसके लिए जाहू में खाली पड़ी सब्जी मंडी व संतोषी माता मंदिर लदरौर को चुना गया है। भोरंज उप मंडल के स्कूलों में स्कूल स्तर के लाइब्रेरियां जरूर हैं लेकिन ग्रामीण स्तर कहीं भी लाइब्रेरी नहीं हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 17 Jul 2023 10:49 AM (IST)
Hero Image
जाहू संतोषी माता मंदिर में युवाओं के लिए खुलेगी लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सुनहरा अवसर
जाहू, दीना नाथ शास्त्री। ग्रामीण स्तर के मेधावी युवा खाली समय का सदुपयोग कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें इसके लिए दो लाइब्रेरी खोली जा रही है। इसके लिए जाहू में खाली पड़ी सब्जी मंडी व संतोषी माता मंदिर लदरौर को चुना गया है।

भोरंज उप मंडल के स्कूलों में स्कूल स्तर के लाइब्रेरियां जरूर हैं लेकिन ग्रामीण स्तर कहीं भी लाइब्रेरी नहीं हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने स्तर पर किताबें खरीद कर मेहनत करनी पड़ती है।

दोनों जगहों पर कमरों का निरीक्षण करके किया गया फाइनल

सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी भोरंज मंयक शर्मा के प्रयासों व ग्रामीणों की मांग पर दोनों स्थानों में लाइब्रेरी खोलना तय हुआ है। इसके लिए दोनों ही जगहों पर कमरों का निरीक्षण करके फाइनल किया गया है। जाहू सब्जी मंडी में लंबे समय से कमरे खाली पड़े हुए हैं तथा संतोषी माता मंदिर में लाइब्रेरी खोलने के लिये काफी जगह है। यहां पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मददगार साबित होगी

हालांकि इन लाइब्रेरियों में स्थानीय लोगों के सहयोग व दानकार्ताओं की मदद से किताबें और फर्नीचर खरीदे जाएगें। इनमें ऐसी किताबों को व्यवस्था होगी जोकि युवाओं को एचएएस, आईएएस, बैंकिंग,अग्निवीर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मददगार साबित होगी।

इस प्रकिया के शुरू होने से स्थानीय लोगों और युवाओं में काफी उत्साह है। जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा व भौंखर पंचायत के उप प्रधान नवीन गौत्तम,झरलोग पंचायत के पूर्व प्रधान नरेश ठाकुर का कहना कि यह एक अच्छा और सराहनीय प्रयास है। खाली समय में युवाओं को लाइब्रेरी में बैठकर तैयारी करने का अच्छा अवसर मिलेगा।

जाहू सब्जी मंडी और संतोषी माता मंदिर लदरौर में लाइब्रेरी खोलने के लिए निरीक्षण किया गया है। इसकी प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारियों की स्वीकृति के लिए भेजी गई है। स्वीकृति मिलते की दोनों लाइब्रेरियां खोली जाएगी। ताकि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं से युवा तैयारी कर सकें। -मंयक शर्मा सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी भोरंज।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।