Move to Jagran APP

बारिश की मार झेल रहा हमीरपुर, 24 घंटे में करोड़ों का नुकसान, सड़कें...बिजली व पेयजल आपूर्ति भी ठप; जनजीवन तबाह

हमीरपुर में हो रही भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। इसी के तहत ग्राम पंचायत अमरोह के गांव चौकी में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया। जिले में 24 घंटे में ही बरसात से नुकसान करोड़ों में जा पहुंचा है। कई जगह घर गिरे हैं कच्चे मकान गिरे हैं। डंगे व पशुशालाओं को नुकसान पहुंचा है। बिजली आपूर्ति भी ठप है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 02:27 PM (IST)
Hero Image
Hamirpur Rain: बारिश की मार झेल रहा हमीरपुर
हमीरपुर, जागरण संवाददाता। हमीरपुर में हो रही भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। इसी के तहत ग्राम पंचायत अमरोह के गांव चौकी में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया। गांव चौकी के जोगिंदर के मकान का डंगा ढह गया है । डंगे का सारा मालवा सारा सड़क के बीच में आ गया है। डंगे के ढहने ने अब मकान को भी खतरा बन गया है।

डंगा ढहने से सड़क पर आया मलबा

बता दें कि जिले भर में भारी बारिश के कहर से अधिक नुकसान हुआ है। वहीं चौकी गांव में मकान के साथ लगे डंगे के ढहने से सारा डंगे का मलवा सड़क के बीच आ गया जिससे अब मकान को भी खतरा बन गया है। वहीं, मौके पर हल्का पटवारी ने मौके का दौरा कर नुकसान की रिपोर्ट कर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

जिले में बंद सारे संपर्क मार्ग

जोगिंदर ने बताया कि भारी बारिश से मकान से साथ लगे डंगे के गिरने से मकान को भी खतरा बन गया है। उन्होंने कहा की हल्का पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर लिया है। तेज बारिश व बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सारे संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। हमीरपुर नादौन सड़क मार्ग बहाल है। जबकि सुजानपुर के तकरीबन सभी मार्ग बंद हैं।कांगड़ा सुजानपुर मार्ग भी बंद हैं। जिससे लोगों को आवाजाही की परेशानी हो रही है।

24 घंटे में ही बरसात का नुकसान करोड़ों पहुंचा

जिला में 24 घंटे में ही बरसात से नुकसान करोड़ों में जा पहुंचा है। कई जगह घर गिरे हैं, कच्चे मकान गिरे हैं। डंगे व पशुशालाओं को नुकसान पहुंचा है। जिला हमीरपुर से सुजानपुर, मुख्यालय हमीरपुर के आस पास के स्थानों में भी लाइट नहीं है। जिससे लोगों से संपर्क करने में भी दिक्कत हो रही है। विद्युत विभाग आज शाम तक लाइट बहाल करने का दम भर रहा है।

बारिश से 24 घंटे में 63.21 करोड़ रुपये का नुकसान

हमीरपुर। बारिश से 24 घंटे में 63,21,65,000 रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि बीते रोज यह नुकसान 3,11,08,01,379 रुपये था, अब यह नुकसान 3,74,29,66,379 रुपये तक जा पहुंचा है। लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे में 35,48,55,000 रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि पहले यह नुकसान 1,09,60,59,000 रुपये था और अब यह नुकसान 145,09,14,000 रुपये जा पहुंचा है। इसी तरह से नेशनल हाइवे को अब तक कुल नुकसान 105,00,000 रुपये तक हुआ है।

जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड व शिक्षा विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान

जलशक्ति विभाग को 24 घंटे में 18,07,20,000 रुपये नुकसान हुआ है। जबकि पहले यह नुकसान 1,03,93,56,000 रुपये का था और अब यह 1,22,00,76,000 रुपये तक जा पहुंचा है। इसी तरह से बिजली बोर्ड को 24 घंटे में 7,57,82,000 रुपये का नुकसान हुआ है। पहले यह नुकसान 16,97,60,550 रुपये था और अब यह नुकसान 24,55,42,550 रुपये तक जा पहुंचा है। शिक्षा विभाग को 1,23,02,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

किस विभाग में कितना हुआ नुकसान

स्वास्थ्य विभाग को अब तक 4,59,97,000 रुपये का नुकसान हुआ है। पशुपालन विभाग को 30,66,500 रुपये का नुकसान हुआ है। मत्स्य विभाग को 883000 रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीण विकास विभाग को 56,97,86,000 रुपये का नुकसान हुआ है। शहरी विभाग को अब तक 4,62,612,029 रुपये का नुकसान हुआ है।

पशुओं की भी गई जान

चार भैंस, तीन बकरी मरी हैं। तीन बकरियां घायल हुई हैं। जबकि एक पक्का घर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। जिससे चह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि सात कच्चे मकान पूरी तरह से गिर गए हैं, जिससे 24,60.,000 रुपये का नुकसान हुआ है। दो पक्के घरों का हिस्सा गिरा है, जिससे पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

बारिश से लगातार बढ़ रहा नुकसान

जबकि 36 कच्चे मकानों का हिस्सा गिरा है, जिससे 1,08,10,000 रुपये का नुकसान हुआ है। एक दुकान गिरी है जिससे दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 70 डंगे गिरे हैं, जिससे 50,85,000 रुपये का नुकसान हुआ है। 56 गोशालाएं गिरी हैं, जिससे 16,03,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

ब्यास खड्ड बाढ़ में 25 लोगों को किया रेस्क्यू

संवाद सहोयगी, नादौन। नादौन के औद्योगिक क्षेत्र के निकट कोहला गांव में दो विभिन्न स्थानों पर ब्यास नदी तथा मान खड्ड में आई बाढ़ के कारण फंसे करीब 25 लोगों का दोपहर के समय सफल रेस्क्यू किया गया है। एसडीएम अपराजिता चंदेल की अगुवाई में गृह रक्षक जवानों द्वारा चलाए गए इस अभियान में दो छोटे बच्चों, जल शक्ति विभाग के 2 कर्मचारी, एक विद्युत विभाग का कर्मचारी, 1 विकलांग, 2 महिलाओं व दो वृद्धों सहित यहां से 19 लोगों का जवानों ने रेस्क्यू किया। इस बीच उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने भी नादौन के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है।

लोगों को अलर्ट रहने की दी सूचना

सरकारी स्कूल में कार्यरत दो शारीरिक शिक्षा अध्यापकों देवेंद्र कुमार व अजय कुमार ने भी रेस्क्यू टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को निकालने में अपना अहम योगदान दिया। इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वे नदी नालों के पास में ना जाएं और अनावश्यक यात्रा से भी बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम हलाल पर नजर बनाए हुए हैं और जहां आवश्यकता है वहां पर प्रशासन के लोग कार्य में जुटे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।