Move to Jagran APP

महल स्कूल में एसडीएम और तहसीलदार ने जांची व्यवस्था

संवाद सहयोगी भोरंज एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा और तहसीलदार भोरंज अनिल मनकोटिया ने राज

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Oct 2021 04:28 PM (IST)
Hero Image
महल स्कूल में एसडीएम और तहसीलदार ने जांची व्यवस्था

संवाद सहयोगी, भोरंज : एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा और तहसीलदार भोरंज अनिल मनकोटिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान महल विद्यालय के परिसर तथा सभी कक्षाओं में कोविड महामारी से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया गया।

कक्षाओं में सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी मास्क का प्रयोग उचित तरीके से करते हुए पाए गए तथा साथ ही साथ कक्षाओं में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं देखने में सामने आई है। एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा तथा तहसीलदार भोरंज अनिल मनकोटिया ने कक्षा आठवीं से कक्षा जमा दो तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर कक्षा में जाकर आने वाले त्योहार के अवसर पर विद्यालय से होने वाली छुट्टियों के दौरान कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने तथा इस महामारी के प्रति अपने परिवार, गांव और समाज को जागरूक करने के प्रति बच्चों को प्रेरित किया। भोरंज प्रशासन के दोनों उच्च अधिकारियों ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से आह्वान किया कि हम जागरूकता और सजगता से कोरोना महामारी की चेन को तोड़ सकते हैं तथा भविष्य में कोविड-19 महामारी के फैलाव को विद्यालयों से रोककर, विद्यालयों में पढ़ाई को नियमित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल के प्रधानाचार्य अमरजीत ने भोरंज ब्लाक के दोनों आला अधिकारियों का महल विद्यालय में पधारने और विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया। बीपीओ पदों पर हो टीजीटी कला शिक्षकों की नियुक्ति

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रदेश में खंड स्तर पर प्रोग्राम आफिसर के पदों पर टीजीटी कला शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। प्रदेश में करीब 224 खंड स्तरीय बीपीओ पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं और करीब 200 पद हेडमास्टर के भी खाली हैं।

प्रदेश के टीजीटी कला शिक्षक सरकार से यह मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं कि बीपीओ के रिक्त पदों को वरिष्ठ टीजीटी कला शिक्षकों की नियुक्ति से भरा जाए और मिडल स्कूलों में भी हेडमास्टर के पद सृजित किए जाएं। यह मांग राजकीय टीजीटी कला संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव विजय हीर , डेलीगेट्स संजय ठाकुर, देशराज, दुनीचंद, ओमप्रकाश, संगठन शाखा सचिव वीरभद्र नेगी, सोहन सिगटा, रणवीर तोमर, देश राज शर्मा, डा. सुनील दत्त, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, सीताराम पोजता, राजेन्द्र ठाकुर, विजय बरवाल, सुभाष भारती, राकेश चौधरी, रिग्•िान संदप, संजय चौधरी, रविन्द्र गुलेरिया, रामकृष्ण, पुष्पराज, अमित छाबड़ा ने प्रदेश सरकार से की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।