Move to Jagran APP

Crypto Currency Fraud: क्रिप्टो करेंसी मामले में SIT की कार्रवाई, 25 स्थानों में की छापे मारी, जरूरी दस्तावेज किए जब्त

हमीरपुर जिले में रविवार को क्रिप्टो करेंसी मामले में गठित एसआइटी ने 25 स्थानों में दबिश दी। हमीरपुर सुजानपुर नादौन व बड़सर थाना के तहत एसआइटी ने एजेंटों के घरों से चेकबुक बैंक पासबुक अन्य दस्तावेज व मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जिले में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कर्मचारी व अधिकारी भी इसके लपेटे में आ गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
क्रिप्टो करेंसी मामले में एसआइटी की कार्रवाई (फाइल फोटो)
जागरण टीम, हमीरपुर/नादौन/सुजानपुर/घुमारवीं। हमीरपुर जिले में रविवार को क्रिप्टो करेंसी मामले में गठित एसआइटी ने 25 स्थानों में दबिश दी। हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन व बड़सर थाना के तहत एसआइटी ने एजेंटों के घरों से चेकबुक, बैंक पासबुक, अन्य दस्तावेज व मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

जिले में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कर्मचारी व अधिकारी भी इसके लपेटे में आ गए हैं। जिला में कई लोगों ने थाने में मामले दर्ज करवाए हैं और पुलिस को जानकारी दे रहे हैं। 

एसपी हमीरपुर डॅा.आकृति शर्मा ने एसआइटी की दबिश की पुष्टि की है। हमीरपुर के नौहंगी क्षेत्र के पूर्व पुलिस कर्मचारी सुनील कुमार के सहयोगी रहे रविकांत व अभिषेक के घर से एसआइटी ने कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।

अलावा रविकांत के घर से पासबुक और चेकबुक बरामद की है। साथ ही पुलिस टीमों ने बटरान, लाहड़, बदेहड़ा, जोल सप्पड़ व रंगस में कई लोगों से पूछताछ की है। नौहंगी क्षेत्र में सुनील के बाद रविकांत के कहने पर भी काफी लोगों ने पैसे लगाए हैं। 

सुनील को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। रविकांत ने कुछ दिन पूर्व ही एसपी हमीरपुर से शिकायत की थी कि सुनील के कहने पर ही उसने पैसे लगवाए थे। उसने एक अन्य युवक के साथ मिलकर मंडी के सुभाष की वेबसाइट के माध्यम से निवेश किया था और उन्हें मेरठ के मिलन गर्ग ने पैसा दोगुना करने का भरोसा दिलाया था। वहीं, सुजानपुर के वार्ड छह में एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

बिलासपुर जिले में भी पुलिस ने एसआइटी के निर्देशानुसार चार लोगों के घरों में दबिश देकर कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। इनमें से तीन लोग वन विभाग में कार्यरत हैं और एक बैंक कर्मचारी है। पुलिस ने नालागढ़ में कार्यरत डिप्टी रेंजर सुदर्शन कुमार के घर से एक लैपटाप सहित कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। थाना बरमाणा पुलिस को बिलासपुर में मुख्य अरण्यपाल फायर प्रोजेक्टशन कार्यालय में तैनात कर्मी सतपाल निवासी पंजगाईं तहसील सदर के घर से कुछ भी नहीं मिला है।

सदर पुलिस ने घुमारवीं में आइडीबी प्रोजेक्ट में कार्यरत वनरक्षक अमरजीत निवासी त्रांबडी-दयोथ के घर में क्रिप्टो करेंसी से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले हैं। थाना तलाई पुलिस ने एक बैंक में कुल्जयार में तैनात प्रशांत के कुल्जयार में किराये के मकान में दबिश दी, लेकिन यहां कोई दस्तावेज नहीं मिला। इस पर पुलिस ने उसके टिहरी स्थित घर में दबिश दी। यहां पर पुलिस को कुछ दस्तावेज मिले हैं। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि तीन लोगों के पास कुछ दस्तावेज मिले हैं।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।