Move to Jagran APP

Hamirpur: सचिवालय क्लर्क पेपर लीक मामले में दो अरेस्‍ट, विजिलेंस ने उमा आजाद पर फिर कसा शिकंजा; आयोग में अब 14 केस दर्ज

Secretariat Clerk Paper Leak Case सचिवालय क्लर्क ग्रेड पोस्टकोड 962 पेपर लीक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही उमा आजाद को विजिलेंस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक कुल मिलाकर 14 पोस्ट कोड में मामले दर्ज हो चुके हैं और तकरीबन 25 लोगों की अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं। उमा आजाद से भी इस मामले पर जांच होगी।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 09 Feb 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
विजिलेंस ने उमा आजाद पर फिर कसा शिकंजा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। Secretariat Clerk Paper Leak Case: रद्द किए गए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग सचिवालय क्लर्क ग्रेड पोस्टकोड 962 पेपर लीक मामले को लेकर विजिलेंस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए रवि कुमार और सोहन कुमार को कोर्ट ने 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस पोस्ट कोड तहत 82 पद सचिवालय में भरे जाने थे।

वहीं विजिलेंस टीम हमीरपुर ने उमा आजाद को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है और कोर्ट ने उसे रविवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। सचिवालय क्लर्क ग्रेड एग्जाम का नया मामला दर्ज हुआ है। इसका एग्जाम पिछले साल अप्रैल में हुआ है। इसका पेपर तो हो गया था, लेकिन इसका रिजल्ट पेंडिंग है।

उमा आजाद को एक दिन पहले ही मिली थी जमानत

आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को एक दिन पहले ही पोस्टकोड 970 में जमानत मिल गई थी उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया लेकिन नए मामले के बाद विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पोस्ट कोड 962 मामले में भी उसकी जांच पड़ताल होगी। जो दूसरे दो आरोपी है उनमें एक का भोजनालय दुकान स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ऑफिस के ठीक पास में स्थित है। विजिलेंस ने उनके कब्जे से जो मोबाइल जप्त किया है उसमें भी पेपर लीक के साक्ष्य मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Hamirpur: मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है बाजरा, सोरघम के CEO नैट ब्लूम ने कहा- मोटे अनाजों को देना है बढ़ावा

25 लोगों की अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारियां

अभी तक कुल मिलाकर 14 पोस्ट कोड में मामले दर्ज हो चुके हैं और तकरीबन 25 लोगों की अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां हुई हैं। अभी भी एक साल बीत जाने के बाद नए-नए खुलासे भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक को लेकर हो रहे हैं। अब यह ताजा मामला नया सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावों को लेकर कांग्रेस बनाएगी रणनीति, नवनियुक्त अध्यक्ष भारती लेंगे पदाधिकारियों की बैठक

पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी राहुल नाथ का कहना है कि पोस्ट कोड 962 में दो लोगों को की गिरफ्तार किया गया है उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उमा आजाद से भी इस मामले पर जांच होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।