मंडी की कांगणीधार के शिवधाम में बनेगा 108 फीट ऊंचा शिवलिंग, दूसरे चरण का काम शुरू
Mandi Shivdham Project छोटी काशी मंडी में भगवान शिव का सबसे बड़ा शिवलिंग बनेगा। कांगणीधार में बनने वाले इस शिवलिंग की ऊंचाई 108 फीट होगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है। शिवधाम के दूसरे चरण में इसका काम आरंभ होगा।
By Virender KumarEdited By: Updated: Mon, 13 Dec 2021 07:53 AM (IST)
मंडी, मुकेश मेहरा। Mandi Shivdham Project, छोटी काशी मंडी में भगवान शिव का सबसे बड़ा शिवलिंग बनेगा। कांगणीधार में बनने वाले इस शिवलिंग की ऊंचाई 108 फीट होगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने इसका प्रारूप तैयार कर लिया है। शिवधाम के दूसरे चरण में इसका काम आरंभ होगा। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ इस शिवलिंग का निर्माण किया जाना है।
इसका निर्माण इस तरह से होगा कि मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित दूर से इसे आसानी से देखा जा सकेगा और यह मंडी की पहचान बनेगा। इसकी लागत भी एक से दो करोड़ रुपये के बीच होगी। 960 फीट की ऊंचाई पर बन रहे इस शिवधाम में 108 फीट का शिवलिंग बनने के बाद शहर के लोगों के लिए यह आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। वर्तमान में कांगणीधार में शिव मंदिरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। छह ज्योतिर्लिंगों त्रियम्बकेश्वर, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, व रामेश्वर के मंदिरों के भवन का आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है। इसके पहले चरण में 40 करोड़ का बजट खर्च होगा। पहले चरण का काम मई 2022 तक पूरा होना था लेकिन कोविड के कारण हुई देरी से अब सितंबर 2022 तक पूरा होगा। मंदिरों के बनने के साथ ही शिवलिंग और म्यूजियम का काम आरंभ किया जाएगा।
चंबा में है भगवान शिव की 52 फीट ऊंची मूर्तिप्रदेश में अभी तक चंबा जिले के खजियार में भगवान शिव की 52 फीट की सबसे बड़ी मूर्ति है। इसके अलावा सोलन में 111 फीट ऊंचा शिव मंदिर जटोली है। यह भगवान शिव का सबसे ऊंचा मंदिर है।
शिवधाम में बनने वाले शिवलिंग की ऊंचाई 108 फीट की होगी। इसका प्रारूप तैयार किया गया है। शिवधाम के दूसरे चरण में इसका काम शुरू होगा। -देवेंद्र, अधिशाषी अभियंता एचपीटीडीसी।
केरल और छत्तीसगढ़ में सबसे ऊंचे शिवलिंगदेश में सबसे ऊंचा शिवलिंग केरल राज्य में हैं। यह तिरुवनंतपुरुम में स्थित माहेश्वरम श्रीशिवा पार्वती मंदिर में स्थित है। इसकी ऊंचाई 111.2 फीट है। इससे कम 108 फीट का भूतेश्वर महादेव शिवलिंग छत्तीसगढ़ में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।