Move to Jagran APP

पांवटा में सजा दिया नाबालिग का मंडप फिर मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन रोकी शादी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के देवीनगर में करीब 15 साल 9 महीने की बालिका की शादी का मंडप सज चुका था। टैंट लगाकर धाम की तैयारी भी थी। इसी बीच बाल विवाह से जुड़ी गोपनीय सूचना 1098 तक पहुंची।

By Richa RanaEdited By: Updated: Sat, 14 May 2022 05:00 PM (IST)
Hero Image
देवीनगर में करीब 15 साल 9 महीने की बालिका की शादी का मंडप सज चुका था।
नाहन,जागरण संवाददाता। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के देवीनगर में करीब 15 साल 9 महीने की बालिका की शादी का मंडप सज चुका था। टैंट लगाकर धाम की तैयारी भी थी। इसी बीच बाल विवाह से जुड़ी गोपनीय सूचना 1098 तक पहुंची। पांवटा साहिब के देवी नगर में नाबालिग की शादी की जा रही है। चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य रामलाल चौहान व काउंसलर अंजना कुमारी ने फौरन ही बालिका की उम्र को लेकर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से संपर्क साधा। ताकि उम्र का पता लगाया जा सके। टीम को पता चला कि बालिका का जन्म 9 अगस्त 2006 को हुआ है, वो 18 साल की नहीं है।

टीम ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ टीम बालिका के घर पहुंची। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। बालिका के माता-पिता ने स्वीकार किया कि वो शादी करवा रहे हैं। टीम ने माता-पिता की काउंसलिंग के दौरान उन्हें बाल विवाह से जुड़े कानून के बारे में जानकारी प्रदान की। माता-पिता इस बात पर सहमत हो गए कि वो बारात को वापस भेज देंगे। माता-पिता ने बारात को वापस भेज दिया। टीम ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने भी बच्ची की काउंसलिंग की। माता-पिता ने इस बात की भी सहमति जताई कि वो बच्ची की शादी तब तक नहीं करेंगे, जब तक वो 18 साल की न हो जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।