जर्सी गाय प्रोजेनी टेस्टिंग परियोजना की वार्षिक समीक्षा में पशुपालन विभाग कांगड़ा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिला कांगड़ा के लिए स्वीकृत एवं संचालित जर्सी गाय प्रोजेनी टेस्टिंग परियोजना की वार्षिक समीक्षा में जिला कांगड़ा का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड आनंद गुजरात से पधारी तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला कांगड़ा का दौरा किया।
By Richa RanaEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 10:30 AM (IST)
पालमपुर, कुलदीप राणा। जर्सी गाय से उच्च अनुवांशिकी के सांडों के चयन के लिए केवल मात्र जिला कांगड़ा के लिए स्वीकृत एवं संचालित जर्सी गाय प्रोजेनी टेस्टिंग परियोजना की वार्षिक समीक्षा में जिला कांगड़ा का
उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड आनंद , गुजरात, से पधारी तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला कांगड़ा का दौरा किया। टीम में डा. निकुंज पटेल ,साबर डेरी गुजरात, डा जितेंद्र रजावत मूल्यांकन
अधिकारी, डा आरएस बाली बताैर निरीक्षण अधिकारी टीम के सदस्य थे। सहायक निदेशक डा संदीप मिश्रा ने बताया कि समीक्षा के अंतर्गत डेरी विकास बाेर्ड की टीम ने पशु चिकित्सालय बीड़, पशु चिकित्सालय सुलह और पशु चिकित्सालय योल सहित मिल्क रिकार्डिंग के लिए पशु चिकित्सालय चाैबीन और द्रंग का भी दौरा किया।
समीक्षा में परियोजना के विभिन्न पहलुओं जैसे इनाफ पर पशुओं का सही पंजीकरण, पशुओं में परियोजना के तहत दिए गए उच्च गुणवत्ता के जर्सी वीर्य तृण से हुए कृत्रिम गर्भाधान का औचक निरीक्षण, गर्भ परीक्षण के माध्यम से गाभिन गायों की पुष्टि और पिछले एक वर्ष में हुए कृत्रिम गर्भाधान से पैदा बछड़े और बछड़ियाें की वास्तविकता
तथा पहचान पशुपालक के घरद्वार पर ही की गई। जबकि परियोजना के अंतर्गत चालू मिल्क रिकार्डिंग के आंकड़ों का मिलान भी टीम की ओर से औचक मिल्क रिकार्डिंग के माध्यम से किया गया। पैदा हुई बछड़ियाें के मिल्क रिकार्डर की ओर से प्राप्त माप का भी वास्तविक मिलान टीम ने किया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना समन्वयक एवं विभागीय उपनिदेशक डा नरेश कौशल, जिला समन्वयक एवं सहायक निदेशक डा संदीप मिश्रा और पशु चिकित्सक एवं प्रोजेनी टेस्टिंग कार्यक्रम के डा सीमा गुलेरिया, डा अजय मसंद, डा नीरज पठानिया तथा परियोजना पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। टीम ने बेहतर कार्याें के लिए परियोजना से संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और मिल्क रिकार्डरों की हौंसला अफजाही भी की और भविष्य में अधिक और बेहतर कार्य की विभाग से अपेक्षा की। निरीक्षकों ने कम समय में महत्वपूर्ण
परियोजना को अच्छे तरीके से सिरे चढ़ाने की सराहना की। उन्हाेंने बताया कि परियोजना सही दिशा में काम कर रही है और न केवल परियोजना समय पर पूरी होगी, बल्कि अपने निर्धारित लक्ष्यों को भी पूरा करते हुए, देशभर के विभिन्न राज्यों के लिए उच्चतम गुणवत्ता के जर्सी सांड उपलब्ध करवाएगी।इसका लाभ यह होगा कि अपने ही देश में पैदा हुए सांड, देश के तापमान और मौसम में बेहतर तरीके से ढलेंगे बल्कि इसी जलवायु में पलकर बेहतरीन जर्सी नस्ल की अनुवांशिकी आगामी नस्लों को देंगे। इससे पूरे देश में जर्सी नस्ल की गाय की दूध की पैदावार में इज़ाफ़ा होगा और किसान की आय में भी बढ़ोतरी होगी। पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं परियोजना समन्वयक डा नरेश कौशल, सहायक निदेशक डा संदीप मिश्रा एवं जिला समन्वयक डा सीमा गुलेरिया ने टीम के बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया और परियोजना
से संबंधित विभिन्न बिंदुओं और विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्हाेंने टीम काे भराेसा दिलाया कि आने वाले समय में इससे भी बेहतर कार्य किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।