IFF Shimla : ईरानी फिल्मकार मरियम की 'द बोर्डिंग हाउस' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म पुरस्कार
IFF Shimla 2022 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिमला में बेस्ट फीचर फिल्म श्रेणी में ईरान की फिल्मकार मरियम इब्राहिमबांद को फिल्म द बोर्डिंग हाउस के लिए सम्मानित किया। स्पेन के फिल्मकार रोबेर्टो रुइज की फिल्म स्तयोन को स्पेशल ज्यूरी फीचर फिल्म से सम्मानित किया।
By Virender KumarEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 09:02 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। IFF Shimla 2022, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिमला में बेस्ट फीचर फिल्म श्रेणी में ईरान की फिल्मकार मरियम इब्राहिमबांद को फिल्म 'द बोर्डिंग हाउस' के लिए सम्मानित किया। स्पेन के फिल्मकार रोबेर्टो रुइज की फिल्म 'स्तयोन' को स्पेशल ज्यूरी फीचर फिल्म से सम्मानित किया। कनाडा के निदेशक विनय गिरिधर की फिल्म 'एमेर्जेंस आउट आफ दा शैडोज' को स्पेशल जूरी डाक्यूमेंट्री से पुरस्कृत किया।
राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पूर्व महानिदेशक फिल्म प्रभाग भारत सरकार वीएस कुंडू ने की। महोत्सव में तीन दिन प्रदर्शित सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत किया। आठवें महोत्सव में 17 देशों की फिल्में दिखाई गईं। इनमें कनाडा, अमेरिका, लेबनान, स्पेन, ईरान, ताइवान, ब्राजील, आइसलैंड, सिंगापुर, मैक्सिको, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, डेनमार्क व रूस आदि देश शामिल हैं।
अंतिम दिन 26 फिल्मों की स्क्रीनिंग
महोत्सव के अंतिम दिन 26 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म महोत्सव में नेशनल फिल्म आर्काइव्स आफ इंडिया पुणे ने फिल्म प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 16 फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई। इसके अलावा माडल केंद्रीय कारागार कंडा और नाहन जेल में भी फिल्में दिखाई गईं।लेखक स्व. शिव चंद की पुस्तक का विमोचन
लाहुल स्पीति जिला से संबंध रखने वाले लेखक स्व. शिव चंद ठाकुर (एचएएस) के मरणोपरांत उनकी पुस्तक का विमोचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. शिव चंद ठाकुर की ओर से लिखित कुल्लू, लाहुल-स्पीति एवं लेह-लद्दाख पुस्तक को हिमतरू व गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था की ओर से प्रकाशित किया गया और रविवार को कुल्लू के देवसदन में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने लेखक स्व. शिव चंद ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. शिव चंद ठाकुर एक बेहतरीन अधिकारी होने के साथ ही समाजसेवा व राजनीतिक क्षेत्र में व्यस्तता के बावजूद हिंदी में साहित्य सृजन करते रहे।
लाहुल स्पीति के जाहलमा गांव से संबंध रखने वाले शिव चंद ठाकुर ने डीएवी कालेज लाहौर (अब पाकिस्तान में) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। उनके कई लेख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते थे। उनके द्वारा लिखित उनकी संस्मरणात्मक पुस्तक कुल्लू, लाहुल स्पीति, लेह-लद्दाख पुस्तक को अब हिमतरू व गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था की ओर से प्रकाशित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है जो सराहनीय कार्य है। इस पुस्तक में स्वर्गीय शिव चंद ठाकुर द्वारा अपने जीवन के अनुभवों पर विशेष तौर पर प्रकाश डाला गया है। कार्यक्रम में बलदेव घरसंगी, सतीश लोपा, किशन श्रीमान, सुनीता कटोच, रामनाथ साहनी, डा. सूरत ठाकुर, शेर सिंह, पीडी आजाद सहित अन्य लोगों ने स्व. शिव चंद ठाकुर के जीवन वृतांत व पुस्तक में प्रकाशित साहित्य-सामग्री पर अपना वक्तव्य रखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।