बालीवुड अभिनेता गोविंदा ने जन्मदिन पर देर रात बगलामुखी माता मंदिर में की पूजा और हवन
Govind Worship in Baglamukhi Temple बालीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने मंगलवार देर रात हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित माता बगलामुखी के मंदिर में पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया। उनके साथ पत्नी सुनीता ने भी माता के चरणों में शीश नवाकर पारिवारिक सुख समृद्धि की कामना की।
By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Wed, 22 Dec 2021 08:55 AM (IST)
ज्वालामुखी, प्रवीण कुमार शर्मा। Govind Worship in Baglamukhi Temple, बालीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने मंगलवार देर रात हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित माता बगलामुखी के मंदिर में पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया। उनके साथ पत्नी सुनीता ने भी माता के चरणों में शीश नवाकर पारिवारिक सुख समृद्धि की कामना की। बगलामुखी में गोविंदा की पूजा व हवन यज्ञ करवाने वाले पुजारी आचार्य दिनेश रत्न ने बताया कि अपने जन्मदिन के दिन गोविंदा पिछले कुछ वर्षों से मां बगलामुखी में दर्शनों के लिए आते हैं।
गोविंदा ने मंगलवार को जीवन के 58 वर्ष पार करके 59वें साल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा बीते वर्ष भी गोविंदा ने परिवार सहित माता के मंदिर में पूजा व यज्ञ किया था। उनकी माता बगलामुखी में अथाह श्रद्धा है, इसी कारण वे नियमित तौर पर यहां आते रहते हैं।उत्तरी भारत के इस प्रसिद्ध मंदिर में अक्सर नेता, अभिनेता व बड़ी बड़ी हस्तियां पूजा अर्चना व मां के आशीर्वाद के लिए पहुंचते हैं। मां शत्रु विनाशनी है, इसलिए यहां पहुंच कर हवन यज्ञ करवाया जाता है और मां से परिवार व कुटुंब की सुख शांति की कामना की जाती है।
कोरोना काल में कुछ समय यह मंदिर अन्य मंदिरों की तरह से बंद रहा, लेकिन जब पाबंदियां हटी तो यहां पर फिर से श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ी है। गोविंदा परिवार सहित इस मंदिर में पहले भी आ चुके हैं और मां का आशीर्वाद ले चुके हैं।बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मंदिर में पहुंचे थे। उन्होंने परिवार सहित मां के मंदिर में हवन यज्ञ करवाया था। वह पंजाब में होने वाले चुनाव से पहले माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। इससे कुछ दिन पहले बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा के साथ मंदिर में पहुंची थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।