Move to Jagran APP

देश के लिए कारोबारी ने चीनी कंपनी से तोड़ा नाता, सालाना करता था चार करोड़ का कारोबार; पढ़ें खबर

Boycott China चीन की कायरतापूर्ण हरकत को देखते हुए नेरचौक के इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी सीएल मेहरा एंड संस के एमडी अभिषेक मेहरा ने चीन की कंपनी हायर से नाता तोड़ लिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Updated: Mon, 06 Jul 2020 11:17 AM (IST)
Hero Image
देश के लिए कारोबारी ने चीनी कंपनी से तोड़ा नाता, सालाना करता था चार करोड़ का कारोबार; पढ़ें खबर
नेरचौक, जेएनएन। गलवन घाटी में चीन की कायरतापूर्ण हरकत को देखते हुए नेरचौक के इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी सीएल मेहरा एंड संस के एमडी अभिषेक मेहरा ने चीन की कंपनी हायर से नाता तोड़ लिया है। शुक्रवार को उन्होंने ड्रिस्टीब्यूटरशिप छोड़ अपने शोरूम पर लगाया कंपनी का बोर्ड भी उखाड़कर फेंक दिया। वह हर साल कंपनी के साथ चार करोड़ रुपये का कारोबार करते थे। देशभर में चल रहे चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान को देखते हुए अभिषेक मेहरा ने भी चीनी कंपनी से सामान न लेने का निर्णय लिया।

अभिषेक बताते हैं कि गलवन घाटी में चीन की हरकत और भारतीयों जवानों के बलिदान को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया। चीनी कंपनी हायर इंडिया को डिस्ट्रीब्यूटरशिप छोडऩे के लिए पत्र भेजा था। कंपनी ने तर्क दिया कि वह भारत में ही कार्य कर रही है तथा यहीं पैसा लगा रही है। इस पर अभिषेक मेहरा ने कहा कि उनकी कंपनी का सीईओ चीन का व्यक्ति है। ऐसे में वह उनके साथ अपना करार जारी नहीं रखना चाहते हैं।

अभिषेक कहते हैं कि हम सीमा पर तो नहीं जा सकते लेकिन चीन की कंपनियों का बहिष्कार कर उनको आर्थिक रूप से चोट पहुंचा सकते हैं। भविष्य में वह भारतीय या ऐसे देश की कंपनी से करार करेंगे, जिसे भारत से अच्छे संबंध हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।