Move to Jagran APP

केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के 61 विद्यार्थियों ने NET और JRF में मारी बाजी, लक्की ने हासिल किए 99.9 फीसद अंक

Central University of Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 61 विधार्थियों ने इस बार यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा में बाजी मारी है। इनमें 15 विधार्थियों ने जेआरएफ 37 ने नेट और नौ विधार्थियों ने जेआरएफ और नेट दोनों परीक्षा उत्तीर्ण की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 11:05 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 61 विधार्थियों ने इस बार यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा में बाजी मारी है
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Central University of Himachal Pradesh, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 61 विधार्थियों ने इस बार यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा में बाजी मारी है। इनमें 15 विधार्थियों ने जेआरएफ, 37 ने नेट और नौ विधार्थियों ने जेआरएफ और नेट दोनों परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस बार सबसे अधिक वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन स्‍कूल से 13 विद्यार्थियों ने जेआरएफ और नेट की परीक्षा पास की है । दूसरे स्‍थान पर पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग रहा जिसमें कुल आठ ने यह परीक्षा पास की है। वहीं इतिहास विभाग से लक्की शर्मा ने नेट की परीक्षा में 99.9 फीसद अंक हासिल किए हैं।  

बिजेनस स्कूल से सचिन सिंह, दिव्‍यांश, अजय कुमार, अभिलेष बोधपाल, शुभम शर्मा, मोहम्‍मद अरशद हसन ने जेआरएफ और आरुष राणा, नरेश कुमार, अनुषका चटर्जी, रोहित ठाकुर, मोनिका चंदेल, निपुण ढोलटा, अदिति ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

वहीं अन्य विभागों में पयर्टन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग से विशाल चौधरी, पारुल ने जेआरएफ और नेट एवं सौरभ नेगी, संजीव धीमान, अभिषेक शर्मा, विरोचन ठाकुर, अखिल, अमन ने नेट, हिंदी विभाग से आकाश पांडे सिंह ने जेआरएफ और मनीषा कुमारी ने नेट, अंग्रेजी विभाग से नरेन वर्मा, विपाशा बिष्‍ट, मृदुल शर्मा और ओशीन शर्मा ने नेट, पंजाबी एवं डोगरी विभाग से हरविंदर सिंह, मिंटू सिंह ने जेआरएफ, पर्यावरण विज्ञान विभाग से पंडित प्रशांत शेरा ने नेट, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग से चिराग शर्मा ने नेट, अर्थशास्‍त्र विभाग से पवन कुमार, प्रवीण कुमार ने जेआरएफ, जंतु विज्ञान विभाग से दिशा चौहान, कनिका चौधरी, कुशल ठाकुर, जिग्मेट यांगचान ने जेआरएफ और नेट, भावना ने नेट, शिक्षा विभाग से लक्‍की ठाकुर ने जेआरएफ, कनिका शर्मा ने नेट, राजनीति विज्ञान विभाग से बाबू राम, शिवानी, तनुजा कश्‍यप ने नेट, सीबीबी केंद्र से विक्रम सिंह ने जेआरएफ परीक्षा उत्‍तीर्ण की है।

हिमिशा दीक्षित ने नेट, इतिहास विभाग से लक्‍की शर्मा, विनोद ने जेआरएफ, विनोद कुमार, मदन लाल, अंकुश कुमार ने नेट, पादप विज्ञान विभाग से पुष्पा गुलेरिया, मनीषा देवी ने जेआरएफ और नेट, नेहा गुलेरी ने नेट, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान से दामोदर परभोई ने जेआरएफ और नेट, साक्षी देवी ने नेट, दृश्य कला विभाग से सुरेश कुमार ने नेट, समाज कार्य विभाग से अनुनई सिंह ने नेट, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से नरेन्‍द्र शर्मा ने नेट, नव मीडिया विभाग सेकृष्‍णा खरवाड़ ने नेट तथा संस्‍कृत विभाग से रवि कुमार, करिश्‍मा ने नेट की परीक्षा उत्‍तीर्ण की है।

इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल  ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्‍होंने बच्‍चों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हुए उम्‍मीद जताई कि आने वाले समय में विद्यार्थी  शिक्षा के साथ-साथ अन्‍य क्षेत्रों में भी विश्‍वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।