Chamba Minjar Mela : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुनाई दास्तां, कैसे चंबा पहुंचने का नामुमकिन सफर हुआ मुमकिन
Chamba Minjar Mela हिम्मत व जुनून से नामुमकिन को भी मुमकिन किया जा सकता है। रविवार को जिस तरह से मौसम खराब था भारी बारिश हो रही थी ऐसे मौसम में चंबा पहुंचना नामुमकिन था लेकिन भगवान भोले नाथ की कृपा मुझे चंबा खींच लाई।
By Virender KumarEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 07:29 PM (IST)
चंबा, संवाद सहयोगी। Chamba Minjar Mela, कहते हैं कि सच्ची निष्ठा व दिल से मन्नत मांगने वालों को भगवान भोले नाथ कभी खाली हाथ नहीं जाने देते। साथ ही हिम्मत व जुनून से नामुमकिन को भी मुमकिन किया जा सकता है। रविवार को जिस तरह से मौसम खराब था, भारी बारिश हो रही थी, ऐसे मौसम में चंबा पहुंचना नामुमकिन था, लेकिन भगवान भोले नाथ की कृपा व आप लोगों का प्यार भारी बारिश के बीच भी मुझे चंबा खींच लाया।
प्रधानमंत्री जी ने मिंजर मेले की विशेषताओं से अवगत करवाया और पर्यटकों से भी आग्रह किया कि हिमाचल के चंबा स्थित मिंजर मेले को अवश्य देखें।
यही नहीं, प्रधानमंत्री @narendramodi
जी ने सितम्बर माह में शिमला, मण्डी, कुल्लू और सोलन में मनाए जाने वाले सैर उत्सव का भी जिक्र किया। https://t.co/ujhqmDev7m
— Mahender Singh (@MahenderSTBJP) July 31, 2022
सुबह जब चंडीगढ़ से चंबा के ऐतिहासिक मिंजर मेले के लिए निकले तो उस समय भी मौसम खराब था। जैसे ही हेलीकाप्टर आगे बढ़ता गया मौसम और खराब होता गया। कांगड़ा घाटी में पहुंचे तो काफी बारिश हो रही थी। खराब मौसम को देखते हुए एक समय हेलीकाप्टर को गगल में ही लैंड करने का निर्णय लिया। लगने लगा कि ऐतिहासिक मेले के समापन पर चंबा नहीं पहुंच पाउंगा।
इस बीच पायलट ने भी हिम्मत नहीं हारी और पहाड़ी का रास्ता छोड़कर रावी के छोर का रास्ता पकड़ा। लिहाजा भारी बारिश के बीच भगवान भोले नाथ की कृपा व आप लोगों का प्यार हमें यहां ले लाया।
यह भी पढ़ें : पीएम माेदी ने मन की बात में किया मिंजर मेला और चंबा का जिक्र, चुवाड़ी के आशीष ने लिखा था पत्र, की यह अपीलखूबसूरत है चंबा
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा सच में ही खूबसूरत है। चंबा के चौगान में सदियों से मनाया जा रहा सांप्रदायिक सौहार्द व सांस्कृतिक संवद्र्धन का प्रतीक मिंजर मेला सभी धर्मों के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोए रखता है। चंबा के धरोहर मैदान में चल रहे ऐतिहासिक मेले का जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी किया। चंबा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसे और भी तेज किया जा रहा है, ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर सहयोग की भी अपील की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।