Himachal Assembly Election: कांग्रेस ने देहरा विधानसभा सीट पर भी उतारा प्रत्याशी, CM सुक्खू की पत्नी पर खेला दांव
Himachal Assembly Election 2024 हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर एक बार फिर से चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस ने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर सोमवार को प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। वहीं अब देहरा विधानसभा सीट (Dehra Assembly Seat) पर भी प्रत्याशी को टिकट दे दिया है।
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को चुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस ने देहरा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने कमलेश ठाकुर को टिकट देकर दांव खेला है।
कमलेश का मायका जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र नलसूहा में है किंतु यह गांव प्रशासनिक दृष्टि से देहरा उपमंडल के अंतर्गत है। पहले मुख्यमंत्री के करीबी नरदेव कंवर आदि को टिकट देने की चर्चा बनी हुई थी।
हमीरपुर और नालागढ़ से रेस में ये उम्मीदवार
कांग्रेस के तीनों सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। सोमवार को हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को टिकट दिया था।भाजपा भी तीनों सीट पर उतार चुकी प्रत्याशी
इससे पहले भाजपा तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में फिर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार कर लिए जाने के बाद तीन विधानसभा क्षेत्र - नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपुचनाव 10 जुलाई को होना है। भाजपा ने त्यागपत्र देने वाले तीनों पूर्व निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया है।
खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।