Himachal Road Accident: क्रिकेटर सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में ममेरे भाई समेत दो की मौत
Himachal Road Accident हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक सड़क हादसे इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन सुरेश रैना (Suresh Raina Cousin Brother Died) के मामा के बेटे की मौत हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है
संवाद सहयोगी, गगल। Himachal Road Accident: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनौरां के समीप मंगलवार रात करीब 11 बजे पठानकोट से आ रही विंगर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे में दो युवक घायल हो गए और उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (Suresh Raina Brother Died) में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद विंगर चालक फरार हो गया था और उसे पुलिस ने मंडी से गिरफ्तार किया।
दो लोगों की मौत
सनौरां में मंगलवार रात स्कूटी (एचपी 40ई 8564) को विंगर ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार 29 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र मंगो राम निवासी गगल और 19 वर्षीय शुभम पुत्र रूमेल सिंह निवासी बनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।सौरभ कुमार पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina Brother Died) का ममेरा भाई था। सौरभ के पिता मंगो राम गगल में खराद का काम करते हैं और शुभम भी उनके पास ही काम करता था।
यह भी पढ़ें- Suresh Kashyap Interview: 'कांग्रेसी भी मांगें राहुल गांधी के नाम पर वोट', शिमला के BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप का इंटरव्यू
दुकान से घर जाते समय हुआ हादसा
कुठमां पंचायत के प्रधान रवि कुमार व सौरभ के बड़े भाई रोहित ने बताया कि सौरभ और शुभम मंगलवार रात करीब 10.45 बजे तक दुकान में काम कर रहे थे। इसके बाद दुकान बंद कर सौरभ शुभम को छोड़ने उसके घर बनोई जा रहा था कि हादसा हो गया।
शुभम गरीब परिवार से संबंध रखता है। गगल पुलिस थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित विंगर चालक शेर सिंह निवासी पठानकोट को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले इच्छी गांव में भी अज्ञात वाहन युवक को रौंदकर फरार हो गया था।यह भी पढ़ें- Himachal Politics: 'नहीं जरूरत किसी बॉलीवुड सितारे की, खुद में हूं स्टार', विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर भी किया कटाक्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।