Move to Jagran APP

Britain PM:दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन का दौरा करते रहे हैं। सभी क्षेत्रों के लोगों की ओर से दिखाए स्नेह और दोस्ती से गहराई से छुआ हूं।

By Richa RanaEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 01:00 PM (IST)
Hero Image
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन का दौरा करते रहे हैं। सभी क्षेत्रों के लोगों की ओर से दिखाए स्नेह और दोस्ती से गहराई से छुआ हूं। देश व लोगों में शांति, एकता व धार्मिक सदभावना को बढ़ावा देना उनका प्रयास रहा है। उनके प्रयासों को हमेशा ही वहां के लोगों से बल मिला है। "साथ ही, मैं इस अवसर पर ग्रेट ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान की आकांक्षाओं के लिए उनके निरंतर समर्थन दिया है।

ऋषि सुनक पर भारतीयों को है गर्व

दलाईलामा ने कहा कि सभी भारतीयों को ऋषि सुनक पर गर्व है। किसी भारतीय मूल के शख्‍स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि दुनिया में कहीं भी कोई भी घटा घटती है तो वह दुनिया के दूसरे हिस्से के लोगों को प्रभावित करती है। इसलिए मैं ब्रिटेन के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और काम करने में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में उन्हें सफलता मिले, इसके लिए शुभकामनाएं और विश्वशांति की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें: Bhaidooj 2022:भैयादूज आज मना रही बहनें, यह है शुभ मुहूर्त, पढ़िये खबर

वनों का प्रबंधन कर करेंगे आर्थिकी मजबूत, बोले डा. सोमल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।