Move to Jagran APP

Dehra News: नेशनल हाइवे पर लगेगी सफेद पट्टी, वाहन खड़े किए तो होगा चालान

नैहरनपुखर में बन रहे चौक का काम पूरा होने पर सड़क की मार्किंग की जाएगी। इस फोरलेन पर दोनों ओर सफेद पट्टी लगाई जाएगी। इसके अंदर वाहन खड़ा करने पर चालान होगा। फिलहाल यहां डिवाइडर लगाए जा रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 12 Jan 2023 05:36 PM (IST)
Hero Image
नेशनल हाइवे पर जल्द ही सफेद पट्टी लगने का काम शुरू होगा
संवाद सहयोगी, देहरा: नैहरनपुखर में बन रहे चौक का काम पूरा होने पर सड़क की मार्किंग की जाएगी। इस फोरलेन पर दोनों ओर सफेद पट्टी लगाई जाएगी। इसके अंदर वाहन खड़ा करने पर चालान होगा। फिलहाल यहां डिवाइडर लगाए जा रहे हैं। इनका काम पूरा होते ही सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टियां लगाने का काम शुरू होगा।  

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नैहरनपुखर में डिवाइडर बनाने के कार्य से ज्यादातर समय आधी सड़क पर ही वाहन गुजर रहे हैं। दिनभर यहां एक पुलिसकर्मी तैनात तैनात रहता है। वह लोगों को वाहन सड़क किनारे खड़ा करने से रोकता है। यदि कोई वाहन खड़ा कर चला जाए जो उसका चालान किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग को यहां पर वाहन खड़ा न करने का बोर्ड लगाना चाहिए।

हाईवे को किया गया फोरलेन

नैहरनपुखर चौक से ढलियारा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप तक हाईवे को फोरलेन किया गया है। करीब दो सौ मीटर सड़क पर डिवाइडर बन रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) देहरा उपमंडल के सहायक अभियंता रणजीत कंवर के अनुसार डिवाइडर से सात मीटर दूर सड़क पर सफेद पट्टी लगाई जाएगी। साथ ही दोनों तरफ बसें खड़ी करने के लिए निर्धारित स्थान पर भी मार्किंग की जाएगी। सफेद पट्टी तक वाहन नहीं खड़ा किया जा सकता है।

  • नैहरनपुखर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए जा रहे डिवाइडर
  • सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात
  • लोगों ने पुलिस विभाग से वाहन खड़ा न करने का बोर्ड लगाने की मांग उठाई
नैहरनपुखर में डिवाइडर के निर्माण के कारण जाम लगने की ज्यादा संभावना रहती है। सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों को ऐसा न करने के लिए कहा जाता है। यदि कोई वाहन चालक न माने तो उसका चालान किया जाता है। लोगों से अपील है कि वे निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करें।

-विशाल वर्मा, डीएसपी देहरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।