Move to Jagran APP

इस बस में 600 रुपये में लीजिए रोहतांग के सुहाने सफर का आनंद, ऐसे करें बुकिंग

रोहतांग दर्रे के लिए यदि इस महीने या जून में आनलाइन परमिट न मिले तो परेशान न हों। प्रदेश सरकार ने रविवार से स्नो प्वाइंट रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है। पर्यटक एचआरटीसी की बस में एडवांस बुकिंग करवाकर 600 रुपये में रोहतांग घूम सकते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 08 May 2022 08:17 PM (IST)
Hero Image
इस बस में 600 रुपये में लीजिए रोहतांग के सुहाने सफर का आनंद, ऐसे करें बुकिंग
मनाली, जागरण संवाददाता। रोहतांग दर्रे के लिए यदि इस महीने या जून में आनलाइन परमिट न मिले तो परेशान न हों। प्रदेश सरकार ने रविवार से प्रसिद्ध स्नो प्वाइंट रोहतांग के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है। पर्यटक हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में एडवांस बुङ्क्षकग करवाकर 600 रुपये प्रति सीट रोहतांग घूम सकते हैं। सुबह आठ, साढ़े आठ व नौ बजे एचआरटीसी के मनाली बस स्टैंड से ये बसें रवाना होंगी। इलेक्ट्रिक बस में पर्यटक रोहतांग के सुहाने सफर का आनंद ले सकेंगे।

शुरुआती दिनों में एचआरटीसी ने रोहतांग के लिए तीन बसें शुरू की हैं लेकिन मांग होने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। रोहतांग के लिए शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस 42 सीटर है। रविवार को तीन बसों में 126 पर्यटक रोहतांग गए। रोहतांग दर्रे में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एनजीटी ने मात्र 1200 पर्यटक वाहनों को ही अनुमति दी है। समर सीजन में 1200 वाहनों का आंकड़ा छोटा पड़ जाता है। आनलाइन परमिट के लिए भी पर्यटकों को भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बस की सुविधा इसका बेहतर विकल्प है। हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली भी पर्यटकों को उचित दाम पर सेवाएं दे रही है लेकिन वाहनों की सीमित संख्या ने यूनियन के हाथ बांधे हुए हैं। रोहतांग के उस पार कोकसर की ओर सड़क की हालत ठीक नहीं है। इस कारण बस चालक रोहतांग दर्रे में बर्फ के दीदार करवाकर वहां से ही मनाली लौट रहे हैं। सड़क ठीक हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक बस मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग जाएगी। पर्यटकों को रोहतांग में बर्फ के दीदार करवाने के साथ कोकसर व अटल टनल होते हुए बस वापस सोलंगनाला होते हुए मनाली पहुंचेगी।

तीन इलेक्ट्रिक बसें रोहतांग दर्रे के लिए शुरू की गई हैं। कोकसर की ओर सड़क ठीक होने पर बसें मढ़ी होते हुए रोहतांग जाएंगी और अटल अटल से होकर मनाली आएंगी।

-डीके नारंग, आरएम, एचआरटीसी, कुल्लू

कुल्लू, मनाली आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। एनजीटी के निर्देश का पालन करते हुए पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

-गोविंद ठाकुर, शिक्षा मंत्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।