Move to Jagran APP

पांवटा साहिब में फूड इंस्पेक्टर की कार्रवाई 3500 रुपये जुर्माना वसूला दुकानदारों से

पांवटा साहिब उपमंडल में खाद्य विभाग ने सोमवार को कई दुकानों पर छापेमारी की। विभाग की टीम द्वारा पांवटा साहिब में 20 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए। विभाग की इस सख्त कार्यवाही से दुकानदारों में भी खलबली मच गई है।

By Richa RanaEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:24 AM (IST)
Hero Image
पांवटा साहिब उपमंडल में खाद्य विभाग ने सोमवार को कई दुकानों पर छापेमारी की।
नाहन,जागरण संवाददाता। पांवटा साहिब उपमंडल में खाद्य विभाग ने सोमवार को कई दुकानों पर छापेमारी की। विभाग की टीम द्वारा पांवटा साहिब में 20 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए। विभाग की इस सख्त कार्यवाही से दुकानदारों में भी खलबली मच गई है। सोमवार को पांवटा साहिब में फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र भारद्वाज ने मुख्य बाज़ार का ओचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 20 दुकानों पर प्रतिबंधित पालीथीन तथा व्यवसायिक स्थल पर प्रयोग किये जाने वाले घरेलू सिलिंडर के सम्बंध में निरीक्षण किया गया। इस दौरान 2 दुकानों से प्रतिबंधित पालीथीन जब्त किए गए तथा मौके पर 3500/-का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त छह दुकानों से 8 घरेलू सिलिंडर जब्त किए गए। जिनका उपयोग व्यवसायिक स्थलों पर किया जा रहा था। जिन व्यवसायिक स्थलों से घरेलू सिलिंडर जब्त किए गए है।

उन्हें उपमंडलाधिकारी (ना.) पांवटा साहिब के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किये जाएगा। वही मामले की पुष्टि करते हुए फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र भारद्वाज पांवटा ने बताया कि जिला खाद्य अधिकारी के आदेशों के बाद शहर में अब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने 3500 का जुर्माना भी वसूला है। यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि नियमों का उल्लंघन ना किया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।