Move to Jagran APP

Himachal Pradesh News: पैरामिलिट्री की कैंटीन को एक अप्रैल से मिलेगी GST छूट, 20 लाख से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

गृह मंत्रालय ने पैरामिलिट्री की कैंटीनों से सामान खरीद पर एक अप्रैल से 50 फीसदी जीएसटी छूट लागू कर दी है। सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ने केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर आभार व्यक्त किया है। केंद्र के इस फैसले से 20 लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा। वहीं देश में पैरामिलिट्री की 119 मास्टर कैंटीन और 1718 सीपीसी हैं।

By neeraj vyas Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:58 PM (IST)
Hero Image
पैरामिलिट्री की कैंटीन को एक अप्रैल से मिलेगी GST छूट।
संवाद सहयोगी, पालमपुर। गृह मंत्रालय की कार्यालय अधिसूचना में पैरामिलिट्री की कैंटीनों को भी सेना की तर्ज पर केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार से सामान की खरीद पर एक अप्रैल से 50 फीसदी जीएसटी छूट लागू की गई है। केंद्र सरकार की इस ऐतिहासिक घोषणा का सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष वीके शर्मा (एक्स डीआईजी) सभी की तरफ से सरकार का आभार व्यक्त किया है।

देशभर में हैं 119 मास्टर कैंटीन और 1718 सीपीसी

प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मनवीर कटोच ने बताया कि जीएसटी के लागू होने से पहले हिमाचल प्रदेश ओर कई देश के राज्यों द्वारा कैंटीन में मिलने वाली सभी वस्तुओं पर बैल्यू एडेड टेक्स (वैट) की छूट दी गई थी लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद राहत नहीं दी गई थी। हिमाचल प्रदेश ओर देश अन्य सभी प्रदेशों से सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री कल्याण संगठन लंबे समय से इस मांग को केंद्र सरकार से रखते रहे हैं। देश भर में 119 मास्टर कैंटीन और 1718 सीपीसी (केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार) है।

ये भी पढ़ें: Paper Leak Case: कांस्टेबल पेपर लीक मामले में आठ अधिकारी और कर्मी आरोपी, संलिप्त संस्थान भी होंगे ब्लैक लिस्ट

20 लाख से ज्यादा पैरामिलिट्री परिवारों को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की इस ऐतिहासिक घोषणा से 20 लाख से ज्यादा पैरामिलिट्री परिवारों को लाभ होगा। इसके साथ ही उनके मनोबल पर भी बहुत ही सकारात्मक असर होगा। उसके लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस तोहफे का दिल से आभार व्यक्त करते हैं और सरकार से आग्रह किया कि पैरामिलिट्री संगठनों द्वारा पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड भी सेना की तर्ज पर गठन करने की घोषणा करेगी। जिससे पैरामिलिट्री के सेवानिवृत्त, वीर नारियों को आ रही समस्याओं का निदान हो सके।

ये भी पढ़ें: Suresh Kashyap Profile: एयरफोर्स में भी सेवाएं दे चुके सुरेश कश्यप, शिमला से सांसद बनने के लिए खेलेंगे दोहरी पारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।